RPSC में RAS के इंटरव्यू आज से शुरू, सदस्यों की कमी से बढ़ेगी समस्या, प्रक्रिया पूरी होने में लगेगा लंबा समय

राजस्थान लोक सेवा आयोग में सोमवार से आरएएस के इंटरव्यू शुरू हो गए। सदस्यों की कमी के कारण इंटरव्यू में देरी और परिणामों में विलंब की संभावना। इस्तीफों के कारण समस्याएं बढ़ीं। इस बार आरपीएससी में इंटरव्यू बोर्ड कम बनेंगे।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
rpsc

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ajmer. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में सदस्यों की कमी के कारण 2024 के RAS और अन्य परीक्षाओं के इंटरव्यू में देरी हो सकती है। कमी के कारण बोर्ड की संख्या में कमी आएगी, जिससे इंटरव्यू की प्रक्रिया लंबी खिंचने की संभावना है और परिणाम देर से जारी हो सकते हैं। 

सोमवार से आरएएस 2024 सहित विभिन्न परीक्षाओं के इंटरव्यू शुरू हो गए हैं, लेकिन कमी के कारण परीक्षाओं के परिणाम समय से नहीं आ पाएंगे।

RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम 2025 की डेटशीट जारी, यहां जानें सभी जरूरी गाइडलाइंस

आर्य का इस्तीफा और उसके प्रभाव

आरपीएससी की सदस्य डॉ. संगीता आर्य ने 28 नवंबर को अपना इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उनका इस्तीफा राजभवन से अभी तक मंजूर नहीं हुआ है। इस्तीफे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इससे पहले एसीबी ने उन्हें 10 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। आर्य ने इंटरव्यू की व्यवस्था के कारण 15 दिनों का अतिरिक्त समय मांगा था।

आखिरकार RPSC सदस्य संगीता आर्य को भी देना पड़ा इस्तीफा, पेपर लीक मामले में ACB ने की थी पूछताछ

एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने के बाद इस्तीफा

आरपीएससी में इस्तीफे की यह घटना एसआई भर्ती 2021 के रद्द होने के राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले के कुछ दिन बाद हुई। इससे पहले, आरपीएससी की सदस्य डॉ. मंजू शर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी थी। इसके बाद उनकी फोटो आयोग की वेबसाइट से हटा दी गई थी।

राजस्थान में ऑफिसर बनने का मौका, RPSC Statistical Officer Vacancy में करें आवेदन

आरपीएससी के खाली पद और परिणाम

आरपीएससी में कुल 10 मेंबर्स के पद हैं, जिनमें से अब 4 पद खाली हो गए हैं। इस कमी के कारण कई परीक्षाओं के इंटरव्यू में देरी हो सकती है और परिणामों में भी समय लग सकता है। अब तक मौजूदा सरकार में आरपीएससी के अध्यक्ष यूआर साहू और तीन नए सदस्य नियुक्त किए गए हैं, जबकि पहले सभी सदस्य कांग्रेस सरकार के थे।

कोर्ट ने RPSC के पूर्व चेयरमैन श्रोत्रिय की अपील पर मांगा जवाब, सदस्य आर्य से ACB करेगी पूछताछ

वेबसाइट पर जानकारी अपडेट नहीं हुई

हालांकि आरपीएससी की वेबसाइट पर डॉ. संगीता आर्य की फोटो अभी भी सदस्य के रूप में लगी हुई है। आयोग ने राजभवन या राजस्थान सरकार से कोई सूचना न मिलने के कारण वेबसाइट को अपडेट नहीं किया है। ईओ-आरओ परीक्षा घूसकांड मामले में एसीबी ने 13 मार्च, 2024 को डॉ. आर्य और डॉ. मंजू शर्मा से पूछताछ की थी।

RPSC SI Bharti | Highcourt की सरकार को लताड़ ! क्या सुधरेगी राजस्थान सरकार ?

क्या है इस्तीफे का प्रभाव?

आरपीएससी के मेंबर्स के इस्तीफे का सबसे बड़ा प्रभाव इंटरव्यू प्रक्रिया पर पड़ा है। मेंबर्स की कमी के कारण इंटरव्यू बोर्ड की संख्या घटने से प्रक्रिया धीमी हो सकती है और परिणामों में देरी हो सकती है। इससे प्रदेश के लाखों उम्मीदवारों को परेशानी हो सकती है।

राजस्थान सरकार राजस्थान लोक सेवा आयोग राजस्थान हाई कोर्ट RPSC आरपीएससी RAS इंटरव्यू राजभवन एसआई भर्ती 2021
Advertisment