/sootr/media/media_files/2025/09/07/sachin-pilot-2025-09-07-18-14-41.jpg)
Photograph: (the sootr)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपने 48वें जन्मदिन पर रविवार को चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) के सांवलिया सेठ मंदिर में पूजा-अर्चना की और देश तथा राज्य की खुशहाली के लिए कामना की।
पायलट ने अपने जन्मदिन के मौके पर बाढ़ पीड़ितों के लिए एक महीने का वेतन दान देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान और अन्य राज्यों में अतिवृष्टि के कारण जो नुकसान हुआ है, उसके लिए वे आर्थिक मदद देंगे। पायलट ने अपनी मां पूर्व सांसद रमा पायलट की एक महीने की पेंशन देने का भी ऐलान किया। उनका कहना था कि सभी को एकजुट होकर प्रभावित परिवारों की मदद करनी चाहिए।
टोंक से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट के जन्मदिन पर उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया। राजनीति के गलियारों में इसे राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन भी माना जा रहा है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उन्हें बधाई दी। इस दौरान उन्हें बधाई देने के लिए प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं में होड़ मची रही।
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री @SachinPilot को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 7, 2025
मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।
(File Pic) pic.twitter.com/TfQpFYS9Uz
पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी के विरोध में सचिन पायलट, बोले-इस तरह की भाषा स्वीकार्य नहीं
नशे की बढ़ती समस्या : राजस्थान की स्थिति
पायलट ने कहा कि आजकल हम देखते हैं कि गांवों और शहरों के छोटे-छोटे बच्चे नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं। उनका कहना था कि नशे की लत के कारण आज युवाओं की जवानी बर्बाद हो रही है और यह एक गंभीर समस्या बन चुकी है।
पायलट ने कहा कि यह मुद्दा केवल राजनीति से जुड़ा नहीं है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसके लिए हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना होगा। उन्होंने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर गंभीर चिंता जताई। पायलट ने युवाओं का युद्ध ड्रग्स के विरुद्ध अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि नशे के बढ़ते प्रभाव से युवा वर्ग को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
"आज जन्मदिन के मौके पर मैं राजस्थान में भारी बारिश से प्रभावित लोगों को अपना 1 महीने का वेतन और मेरी माता जी की 1 महीने की पेंशन देना चाहता हूं"
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) September 7, 2025
- सचिन पायलट @SachinPilot#SachinPilot#Rajasthanpic.twitter.com/ovQiiQ5aMk
खड़गे, राहुल व प्रियंका की गिरफ्तारी पर बोले गहलोत-पायलट, लोकतंत्र में विपक्ष को विरोध का अधिकार
जागरुकता और कार्रवाई का आह्वान
पायलट ने कहा कि नशे की तस्करी और स्कूलों-कॉलेजों में ड्रग्स की उपलब्धता को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि इस लड़ाई को जीतने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में जाकर बच्चों को नशे के खतरों के बारे में जागरूक करना होगा। पायलट ने कहा कि अगर आज हम इस समस्या का समाधान नहीं करते, तो आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी। उनके अनुसार, नशे के खिलाफ देश में एक बड़ा अभियान चलाना जरूरी है, ताकि भविष्य को बचाया जा सके।
पायलट ने समर्थको के साथ सांवरिया सेठ में मनाया अपना जन्मदिवस... pic.twitter.com/6FhJZ6LJRH
— Dinesh Bohra (@dineshbohrabmr) September 7, 2025
पिता राजेश पायलट को किया याद
सचिन पायलट ने अपने पिता राजेश पायलट को भी याद किया, जिनसे उन्होंने जीवन में बहुत कुछ सीखा। पायलट ने बताया कि उनके पिता एक साधारण परिवार से थे और उन्होंने कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की थी। पायलट ने इस अवसर पर अपने पिता के संघर्ष और उनके द्वारा दिए गए संस्कारों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों को संस्कार देने होंगे।
🔴LIVE चित्तौड़गढ़ : श्री सांवलिया सेठ जी के दर्शन करने पहुंचे सचिन पायलट
सूर्य ग्रहण के समय का संदेश
जन्मदिन के दौरान पायलट ने यह भी कहा कि उन्होंने मंदिर में पूजा के समय ग्रहण के बारे में सुना था। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रदेश के लोग उनके साथ हैं और कोई भी ग्रहण उनकी सफलता को प्रभावित नहीं कर सकता। उन्होंने राजनीतिक इशारा करते हुए कहा कि बादल हैं, तो बारिश भी होगी। पायलट ने दावा किया कि सवा तीन साल बाद प्रचंड बहुमत से कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी।
एआईसीसी महासचिव, टोंक विधायक एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री सचिन पायलट जी को जन्मदिन की मंगलमय शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 7, 2025
ईश्वर से प्रार्थना है कि व आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और अपार ऊर्जा प्रदान करें।@SachinPilotpic.twitter.com/hckW4XyrNE
कांग्रेस की पहचान है संघर्ष
भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि सरकार को बने पौने दो साल हो गए हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। अफसरशाही हावी है और काम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि संघर्ष तो जीवन का हिस्सा है और कांग्रेस इस राह पर डटी रहेगी। उन्होंने कहा कि संघर्ष कांग्रेस की पहचान है और पार्टी हर हाल में जनता के लिए संघर्ष करती रहेगी।
एआईसीसी महासचिव, टोंक विधायक एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रहे श्री सचिन पायलट जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएँ।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) September 7, 2025
ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करते हैं।@SachinPilotpic.twitter.com/VG9SXBQzBW
36 कौम के लोगों ने आशीर्वाद दिया
पायलट ने कहा कि आज 36 कौम के लोगों ने आशीर्वाद दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस जनता के बीच भरोसे के साथ काम करती है और जनता की ताकत से ही आने वाले चुनावों में पार्टी को सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत, प्रशासन समेत हर मोर्चे पर सरकार फेल है। हम सरकार को जनता के काम कराने के लिए पाबंद करेंगे।
FAQ
- thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧