दिल के मरीजों के लिए अच्छी खबर, SMS में जनवरी में शुरू होगा एक्सीलेंस ऑफ कार्डियक सेंटर

सवाई मानसिंह अस्पताल में एक्सीलेंस ऑफ कार्डियक सेंटर जल्द ही शुरू होगा। जिससे दिल के मरीजों को एक छत के नीचे बेहतरीन इलाज मिलेगा। सेंटर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जनवरी तक इसे आमजन की सुविधा के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

author-image
Kamlesh Keshote
New Update
sms02

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान में जयपुर के SMS (सवाई मानसिंह अस्पताल) का एक्सीलेंस ऑफ कार्डियक सेंटर प्रोजेक्ट जल्दी ही पूरा होने वाला है। यह प्रोजेक्ट गहलोत सरकार के समय शुरू हुआ था। लेकिन अभी तक यह पूरा नहीं हो पाया है। पिछले वर्ष जब प्रदेश की भाजपा सरकार अपना एक वर्ष पूरा कर रही थी। तब अस्पताल प्रशासन ने इस सेंटर के उद्घाटन की बात कही थी। लेकिन अब एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी दिल के मरीजों को राहत का इंतजार है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जल्द ही यह सेंटर मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा।

राजस्थान में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट, क्या 2028 को लेकर बड़ी तैयारी कर रहे हनुमान बेनीवाल

अंतिम चरण में निर्माण कार्य 

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी का कहना है कि इस सेंटर का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। दिल के इलाज में उपयोग होने वाली आवश्यक मशीनों की खरीद पूरी हो चुकी है। जैसे ही निर्माण कार्य समाप्त होगा। यह सेंटर मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा। डॉ. दीपक माहेश्वरी ने उम्मीद जताई कि जनवरी के अंत तक इस सेंटर में इलाज शुरू हो जाएगा। उनका यह भी कहना है कि पूरे देश में इस तरह का एक्सीलेंस सेंटर अभी तक नहीं बना है।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव, 18 RAS अफसरों को पदोन्नति के बाद मिली नई पोस्टिंग

एक ही छत के नीचे मिलेंगी सुविधाएं 

इस एक्सीलेंस ऑफ कार्डियक सेंटर में दिल के मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिल सकेंगी। इसमें एमआरआई, सीटी स्कैन, टीएमटी, होल्टर, आइसोटोप लैब, 2D ईको जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त एक अत्याधुनिक आईसीयू भी मरीजों के लिए प्रदान किया जाएगा। डॉ. दीपक माहेश्वरी का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में दिल से संबंधित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इस सेंटर के खुलने से मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा।

राजस्थान विधानसभा में कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब के बाद सेंट्रल हॉल की तैयारी, भवन की सुंदरता को लगेंगे चार चांद

कैथ लैब की बढ़ जाएगी संख्या 

एक्सीलेंस ऑफ कार्डियक सेंटर के पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। इस सेंटर के बनने के बाद एसएमएस अस्पताल में कैथ लैब की संख्या चार से बढ़कर छह हो जाएगी। इस सेंटर के बनने से मरीजों को बेहतर और तीव्र इलाज मिलेगा। आपको बता दें कि एसएमएस अस्पताल में इलाज कराने के लिए प्रदेशभर से मरीज जयपुर आते हैं।

राजस्थान में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट, क्या 2028 को लेकर बड़ी तैयारी कर रहे हनुमान बेनीवाल

दवाओं की सुविधा एक ही जगह 

इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने एसएमएस अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को दवाओं की सुविधा एक ही छत के नीचे देने की योजना बनाई है। डॉ. दीपक माहेश्वरी का कहना है कि धनवंतरी ओपीडी में एक अलग से ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर तैयार किया जाएगा। जहां मरीजों को सभी दवाइयां और जांच की सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकेंगी। इस सेंटर की स्थापना से मरीजों को दवाइयों के लिए अलग-अलग स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा पेंशनर्स को मिलने वाली दवाएं भी इस सेंटर में उपलब्ध होंगी।

राजस्थान जयपुर एसएमएस अस्पताल एक्सीलेंस ऑफ कार्डियक सेंटर
Advertisment