राजस्थान में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट, क्या 2028 को लेकर बड़ी तैयारी कर रहे हनुमान बेनीवाल

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में तीसरे मोर्चे की उम्मीद जताई है। इंडिगो हड़ताल और राजस्थान सरकार पर तीखा हमला करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि वे इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे।

author-image
Kamlesh Keshote
New Update
hanuman beniwal001

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jodhpur. राजस्थान से सांसद हनुमान बेनीवाल को उम्मीद है कि 2028 तक प्रदेश में सियासी माहौल बदलेगा। साथ ही प्रदेश में तीसरे मोर्चे का उदय होगा। बेनीवाल ने यह उम्मीद जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कही। 

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोप) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि वह राजस्थान की आवाज को पूरे देश में मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनावी नजरीया हमेशा कांग्रेस और बीजेपी के बीच बंटा रहा है। लेकिन 2028 में स्थिति बदलने वाली है। 

उन्होंने कहा कि राजस्थान में तीसरी शक्ति का उदय होगा और वह इस बदलाव का हिस्सा बनेंगे। बेनीवाल ने यह भी कहा कि आरएलपी युवाओं और जनता की बात मजबूती से उठाती रहेगी। उन्होंने अपनी पार्टी को अग्निवीर भर्ती योजना के खिलाफ आंदोलन का श्रेय भी दिया और कहा कि वह अकेले चलते हैं। लेकिन उनका समर्थन और जनता का साथ है।

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल नागौर से दूसरी बार के सांसद हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में रालोप के तीन विधायक थे। साल 2023 के विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल खुद विधायक बने। लेकिन 2024 में बेनीवाल नागौर से फिर सांसद चुने गए। जिसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। 

राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव, 18 RAS अफसरों को पदोन्नति के बाद मिली नई पोस्टिंग

इंडिगो हड़ताल और सरकार पर हमला 

आरएलपी सुप्रीमो और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने इंडिगो एयरलाइंस के चल रहे विवाद और कर्मचारियों की हड़ताल पर सरकार को घेरते हुए कहा कि इंडिगो सरकार के लिए सीधा-सीधा चैलेंज बन गई है। उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही उन्हें संदेह था कि इंडिगो की सेवाएं सामान्य रूप से चल पाएंगी या नहीं। बेनीवाल ने सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की और यह भी कहा कि इंडिगो और अन्य कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलना चाहिए।

मालदीव्स जैसा लगता है राजस्थान का चाचाकोटा, शानदार नजारे देख हो जाएंगे हैरान

लोकसभा में उठाएंगे मुद्दा 

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कई लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और बीमार लोग भी एयरपोर्ट तक आ रहे हैं। लेकिन उन्हें फ्लाइट नहीं मिल रही। यह स्थिति बेहद गंभीर है और इसके लिए जिम्मेदार इंडिगो एयरलाइंस को ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। बेनीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इस पर प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देना चाहिए।

राजस्थान विधानसभा में कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब के बाद सेंट्रल हॉल की तैयारी, भवन की सुंदरता को लगेंगे चार चांद

सरकार की नाकामी पर बेनीवाल का बयान

राजस्थान में दो साल के कार्यकाल पर बात करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार की हालत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है और सरकार की कार्यप्रणाली बहुत ही अस्थिर है। बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सुबह कुछ कहती है, दोपहर में कुछ और शाम को कुछ और बयान देती है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों में कोई अंतर नहीं है। दोनों पार्टियां एक जैसी ही हैं।

एक बार जरूर घूमें राजस्थान के ये 10 किले जो पूरी दुनिया में फेमस हैं

आरएलपी का वोट प्रतिशत बढ़ रहा 

हनुमान बेनीवाल ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी आरएलपी का वोट शेयर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों को अपनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन वह राजस्थान में हर व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इसके लिए वे रात दिन प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें कि हनुमान बेनीवाल नागौर से दूसरी बार सांसद बने हैं। इससे पहले हनुमान बेनीवाल ने 2019 में इसी सीट से एनडीए के साथ गठबंधन से चुनाव लड़े थे। लेकिन किसान आंदोलन के दौरान सरकार के विरोध के चलते उन्होंने एनडीए का साथ छोड़ दिया। 

पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस 10 दिसंबर को, तैयारियों में जुटी भजन सरकार, सीएम ने दिए निर्देश

राजस्थान में थर्ड फ्रंट की संभावनाएं 

राजस्थान में तीसरे मोर्चे को लेकर चर्चाएं तो बरसों से चली आ रही है। लेकिन तीसरे मोर्चे को लेकर स्वीकार्यता नहीं मानी जाती है। राज्य में अभी मजबूत तीसरा मोर्चा बन नहीं सका है। राजस्थान में सांसद हनुमान बेनीवाल, राजकुमार रोत, विधायक रविंद्र सिंह भाटी, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा और नरेश मीणा जनहित के मुद्दों को लगातार उठाते रहते हैं। हाल ही में अंता उपचुनाव के दौरान हनुमान बेनीवाल और राजेंद्र गुढ़ा ने एक मंच पर आकर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था। माना जा रहा है कि इस चुनाव के बाद से ही राजस्थान में तीसरे मोर्चे की संभावनाएं बढ़ गई है। 

राजस्थान हनुमान बेनीवाल आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल आरएलपी तीसरा मोर्चा
Advertisment