डोटासरा पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का गंभीर आरोप, कहा-उन्होंने शिक्षकों के तबादले पैसे लेकर किए

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर शिक्षकों के तबादलों के लिए पैसे लेने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने गहलोत के सामने शिक्षकों की स्वीकारोक्ति की याद दिलाई है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
madan dilawar

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sikar. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर शिक्षकों के तबादलों के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया है। यह आरोप उस समय सामने आया, जब दिलावर सीकर के पिपराली में आयोजित एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे थे। दिलावर ने कहा कि डोटासरा उनके दोस्त तो हैं, लेकिन एक बेईमान दोस्त हैं, जो शिक्षकों के तबादलों में पैसे लेते थे।

राजस्थान में स्कूलों के टीचर्स के लिए आ सकता है ड्रेस कोड, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी है हिदायत

गहलोत के सामने शिक्षकों ने किया स्वीकार

दिलावर ने इस आरोप को और बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षकों ने खुद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में इस बात को स्वीकार किया था। गहलोत ने जब शिक्षकों से पूछा था कि क्या तबादलों के लिए पैसे दिए जाते हैं, तो शिक्षकों ने इस पर खुलकर हामी भरी थी। दिलावर ने इसे डोटासरा के खिलाफ अहम सबूत के तौर पर पेश किया और कहा कि इसका मतलब है कि डोटासरा तबादलों के मामले में पैसे लेते थे।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह जिले कोटा के मंडानिया गांव का स्कूल जर्जर, मंदिर में लग रही कक्षाएं

लक्ष्मणगढ़ के प्रिंसिपल के तबादले पर प्रतिक्रिया

राज्य सरकार ने हाल ही में शिक्षकों के तबादलों पर पाबंदी लगाने के बावजूद बड़ी संख्या में प्रिंसिपल के तबादले किए हैं। विशेष रूप से लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र से कई प्रिंसिपल के तबादले किए गए हैं, जिन पर डोटासरा ने राजनीतिक और जातीय आधार पर आरोप लगाए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलावर ने कहा कि हर जगह अच्छे लोगों की जरूरत होती है। संतों का काम होता है कि वे अच्छाई को फैलाते रहें, ताकि सभी लोग उससे लाभ उठा सकें।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अचानक पहुंचे स्कूलों में, कहीं शिक्षक गायब तो कहीं मोबाइल चलाते मिले

आगे क्या होगा?

दिलावर का यह आरोप राज्य की राजनीति में एक नए मोड़ का संकेत देता है। विपक्ष ने इस मामले में डोटासरा से जवाब मांगा है, जबकि डोटासरा ने अब तक इन आरोपों को खारिज किया है। राज्य सरकार की ओर से इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक हलकों में यह विषय चर्चा का कारण बन गया है।

मैं वसुंधरा राजे का प्रिय मंत्री रहा, बाद में उनकी नाराजगी बढ़ी और फिर कटुता-बोले शिक्षा मंत्री दिलावर

FAQ

1. मदन दिलावर ने डोटासरा पर क्या आरोप लगाया है?
मदन दिलावर ने डोटासरा पर आरोप लगाया है कि वह शिक्षकों के तबादलों में पैसे लेते थे, और यह बात स्वयं शिक्षकों ने गहलोत के सामने स्वीकार की थी।
2. लक्ष्मणगढ़ के प्रिंसिपल के तबादले पर मदन दिलावर ने क्या कहा?
मदन दिलावर ने कहा कि हर जगह अच्छे लोगों की जरूरत होती है और संतों का काम अच्छाई फैलाना होता है, ताकि सभी को इससे लाभ हो।
3. डोटासरा ने इन आरोपों का क्या जवाब दिया है?
डोटासरा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है, लेकिन अब तक राज्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान सीकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
Advertisment