राजस्थान में 312 नगर निगमों और पालिकाओं का परिसीमन, अब तैयार हैं निकाय चुनाव के प्रस्ताव

राजस्थान में 312 नगर निगमों और पालिकाओं का परिसीमन पूरा, निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जल्द ही निर्वाचन आयोग को भेजे जाएंगे प्रस्ताव।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
election

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान के 312 नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में 305 का परिसीमन और वार्ड पुनर्गठन का कार्य पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। इस काम को पूरा करने में लगभग छह महीने का समय लगा। प्रदेश सरकार ने इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने का दावा किया है। हालांकि पांच निकायों के मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं, जिनके बारे में अभी फैसला आना बाकी है। इस कारण इन पांच निकायों के वार्डों का परिसीमन अभी अधिसूचित नहीं किया गया है।

न्यायालय के फैसले का इंतजार, फिर नोटिफिकेशन

कैबिनेट सब कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि जिन पांच निकायों के मामले न्यायालय में हैं, उनके लिए परिसीमन की तैयारी जारी रखी जाएगी। जैसे ही न्यायालय का निर्णय आता है, नए परिसीमन प्रस्ताव तैयार कर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के अनुसार, 312 निकायों में से 307 का परिसीमन काम पूरा हो चुका है और जल्द ही उनका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

निकाय चुनाव की तैयारियों का अंतिम चरण

सरकार की योजना के तहत, अगस्त महीने में निकाय चुनावों के लिए प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे जाएंगे। सरकार ने वन स्टेट, वन इलेक्शन की तर्ज पर सभी निकायों के चुनाव एक साथ कराने की मंशा जताई है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग का होगा। आयोग संसाधनों के आधार पर यह तय करेगा कि चुनाव एक चरण में होंगे या दो चरणों में।

यह खबरें भी पढ़ें...

लोकसभा परिसीमन से बढ़ जाएगी उत्तर- दक्षिण की तू-तू, मैं-मैं

लोकसभा परिसीमन हुआ तो मध्यप्रदेश को होगा 17 सीटों का फायदा, छत्तीसगढ़ में भी बढ़ेंगी 6 सीट

जनगणना, जातीय गिनती, परिसीमन और महिला आरक्षण: 2026 से शुरू होगी ऐतिहासिक कवायद

दक्षिण राज्यों को सीमित कर देगा यह परिसीमन, पांच राज्यों के सीएम की बैठक में बोले- रेवंत रेड्डी

वार्ड सीमांकन की मंजूरी और भविष्य की प्रक्रिया

राज्य सरकार ने हाल ही में वार्ड सीमांकन को मंजूरी दी है। मंत्री खर्रा के नेतृत्व में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिन वार्डों में 15% से 20% तक सीमांकन में बदलाव किया गया है, वह इस माह पूरा हो जाएगा। इसके अलावा, कुछ ऐसे वार्ड हैं जिनमें जनसंख्या विचलन अधिक है और इनमें भी परिसीमन कार्य को मंजूरी दी गई है। इन क्षेत्रों में वन क्षेत्र, पहाड़, नदी और रेलवे लाइन जैसी भौतिक बाधाएं मौजूद हैं।

मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू

सभी निकायों का परिसीमन होने के बाद मतदाता सूची बनाने का काम शुरू हो जाएगा। अक्टूबर तक यह कार्य पूरा होने की उम्मीद है। सरकार ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द चुनाव की तिथि तय कर सके ताकि सभी तैयारियां समय पर पूरी हो सकें। क्या एक राज्य एक चुनाव कराए जा सकेंगे?

FAQ

1. राजस्थान में नगर निगम और पालिकाओं के परिसीमन का काम कब पूरा हुआ?
राजस्थान में 312 नगर निगमों और पालिकाओं में से 305 का परिसीमन और वार्ड पुनर्गठन का कार्य पूरा हो चुका है।
2. कब तक होंगे निकाय चुनाव?
राज्य सरकार अगस्त महीने में निकाय चुनाव के लिए प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजेगी, और आयोग के निर्णय के आधार पर चुनाव की तिथि तय की जाएगी।
3. वह पांच नगर निकाय क्यों नहीं परिसीमित हुए?
पांच नगर निकायों का परिसीमन अभी तक नहीं हुआ है क्योंकि उनके मामलों पर न्यायालय में विचार किया जा रहा है, और इनके बारे में अभी फैसला आना बाकी है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

राजस्थान निर्वाचन आयोग परिसीमन निकाय चुनाव वार्ड पुनर्गठन क्या एक राज्य एक चुनाव कराए जा सकेंगे