/sootr/media/media_files/2025/12/11/nahargarh-biological-park-2025-12-11-16-45-20.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान की राजधानी जयपुर में सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड का अहसास बढ़ने लगा है। इस कठिन मौसम में वन्यजीवों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ताकि वे सर्दी से सुरक्षित रह सकें। जयपुर के आमेर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन विभाग ने इन सुरक्षा उपायों की शुरुआत की है।
तांत्रिक की प्रेम कहानी से जुड़ा है राजस्थान का भानगढ़ किला, एक श्राप से आज तक पड़ा है वीरान
वन्यजीवों के लिए डाइट में बदलाव
यहां वन विभाग द्वारा एंक्लोजर्स में हीटर लगाए गए हैं। ताकि सर्दी के प्रभाव को कम किया जा सके। इसके साथ ही वन्यजीवों की डाइट में भी बदलाव किया गया है। विशेष रूप से नन्हें शावकों का ध्यान रखा जा रहा है और उन्हें हाई प्रोटीन और न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट दी जा रही है।
नियमित डाइट के साथ चिकन सूप
टाइगर, लायन और पैंथर को उनकी नियमित डाइट के साथ चिकन सूप भी दिया जा रहा है। हिमालय ब्लैक बियर को विशेष डाइट में रोटी, एप्पल और शहद दी जा रही है। ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे।
मौसम अपडेट: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, 18 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में
भालू और अन्य वन्यजीवों के लिए विशेष डाइट
वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर ने बताया कि भालू की फैमिली को पिंड खजूर, शहद, दूध और उबले अंडे जैसी स्पेशल डाइट दी जा रही है।हिरणों को हरे चारे के साथ चना, दाल और गाजर जैसी स्पेशल डाइट भी दी जा रही है। ताकि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे। मगरमच्छ और घड़ियाल की डाइट में मछली की मात्रा बढ़ाई गई है। इससे उनकी ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा और वे सर्दी में स्वस्थ रहेंगे।
जनगणना को लेकर राजस्थान सरकार की सख्त चेतावनी, काम से मना करने पर लगेगा 1 हजार का जुर्माना
वन्यजीवों की 24 घंटे मॉनिटरिंग
ACF देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सभी वन्यजीवों को सर्दी से बचाव के लिए डिवर्मिंग कर दी गई है और समय-समय पर आवश्यक सप्लीमेंट्स जैसे विटामिन, मिनरल्स, कैल्शियम और अमीनो एसिड दिए जा रहे हैं। सर्दी से बचाव के लिए सभी वन्यजीवों के नाइट शेल्टर्स में हीटर लगाए गए हैं। इसके साथ ही इन वन्यजीवों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। ताकि उनके स्वास्थ्य में कोई कमी न आए।
जनगणना को लेकर राजस्थान सरकार की सख्त चेतावनी, काम से मना करने पर लगेगा 1 हजार का जुर्माना
मुख्य बिंदु
सर्दी से बचाव: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सर्दी से बचाव के लिए एंक्लोजर्स में हीटर लगाए गए हैं और वन्यजीवों की डाइट में भी बदलाव किया गया है, जैसे कि उन्हें उच्च प्रोटीन और न्यूट्रिशन से भरपूर खाना दिया जा रहा है।
एडिशनल डाइट: भालू को उनकी नियमित डाइट के साथ पिंड खजूर, शहद, दूध और उबले अंडे जैसे स्पेशल आइटम्स दिए जा रहे हैं। ताकि उनका स्वास्थ्य बना रहे।
24 घंटे मॉनिटरिंग: वन्यजीवों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके तहत उनके स्वास्थ्य का लगातार ध्यान रखा जा रहा है और आवश्यक सप्लीमेंट्स दिए जा रहे हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us