राजस्थान सरकार 11 फरवरी को पेश करेेगी बजट, मंत्री जोगाराम पटेल दी जानकरी

राजस्थान सरकार का बजट 11 फरवरी 2026 को विधानसभा में पेश होगा। यह बजट भजनलाल सरकार के 'विजन डॉक्यूमेंट' के रूप में भी होगा। बजट सत्र इसी 28 फरवरी से शुरू होगा।

author-image
Ashish Bhardwaj
New Update
bajat

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short 

  • राजस्थान सरकार 11 फरवरी 2026 को विधानसभा में पेश करेगी 
  • राज्य विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से हो रहा प्रारंभ
  • बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं को बड़ी उम्मीदें। इंफ्रास्ट्रक्चर व रोजगार पर जोर 
  • सीएम भजनलाल शर्मा संभावित बजट के लिए ले रहे हैं लगातार फीडबैक 
  • मंत्री जोगाराम पटेल की विपक्ष को चेतावनी, सत्र में व्यवधान डालने पर मिलेगा करारा जवाब 

News In Detail 

राजस्थान सरकार वित्तीय वर्ष 2026—27 के लिए अपना बजट 11 फरवरी 2026 को विधानसभा में पेश करने जा रही है। यह भजनलाल सरकार का तीसरा बजट होगा। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मंगलवार को इस तारीख की आधिकारिक  घोषणा की। बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू हो रहा है।


विपक्ष से अपील विकास में भागीदार बनें

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने विपक्ष से बजट सत्र की कार्यवाही में सार्थक और रचनात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया। उन्होंने दावा किया कि इस बजट में प्रदेश के विकास की दिशा तय होगी, इसलिए विपक्ष को चाहिए कि वे राजनीति से ऊपर उठकर राज्य की भलाई के लिए सरकार को रचनात्मक सुझाव दें। पटेल ने विधानसभा में सदन की गरिमा बनाए रखने और राजस्थान के गौरवपूर्ण इतिहास को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की बात कही।

नहीं किया जाएगा सहन बजट सत्र में व्यवधान 

मंत्री जोगाराम पटेल ने जहां एक ओर विपक्ष से सहयोग की अपील की , वहीं उन्होंने व्यवधान डाले जाने पर सख्त चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा, अगर विपक्ष ने सदन की गरिमा का उल्लंघन किया या बजट सत्र में व्यवधान डालने की कोशिश की, तो सरकार उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देने से नहीं हिचकेगी।

कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति पर तंज

जोगाराम पटेल ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी आपसी खींचतान को विधानसभा की कार्यवाही में लाने से बचना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को अपनी राजनीति को घर छोड़कर सदन में आना चाहिए। उसे केवल राज्य के विकास और जनता की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

बजट 2026 से क्या उम्मीदें हैं?

इस बजट से प्रदेश के युवाओं, किसानों और महिलाओं को बड़ी उम्मीदें हैं। सरकार इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, रोजगार सृजन, और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर बड़ा दांव खेल सकती है। मंत्री पटेल के अनुसार, यह बजट राज्य को 'विकसित राजस्थान' की ओर बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री ले रहें हैं फीडबैक 

फिलहाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बजट को लेकर लगातार संभाग स्तर के राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं, ताकि बजट में जनता की सबसे जरूरी समस्याओं और जरूरतों का ध्यान रखा जा सके। इन बैठकों की शुरुआत जोधपुर संभाग से की गई थी। सीएम ने जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को समझने का काम किया है।

यह होगा तीसरा बजट

भजनलाल सरकार का यह तीसरा बजट होगा। उन्होंने अपना पहला बजट 10 जुलाई 2024 को पेश किया था। इसके बाद उनका दूसरा बजट 19 फरवरी 2025 को विधानसभा में प्रस्तुत किया गया। माना जा रहा है कि इस बजट में सरकार जनता के लिए कुछ लोकप्रिय घोषणाएं कर सकती हैं।

गणतंत्र दिवस 2026: राजस्थान की बेटी को राष्ट्रपति भवन से मिला विशेष आमंत्रण, यह है खास

राजस्थान की वुशू-आर्चरी टीम से मणिपुर में लूट, सरकार ने दिए जांच के आदेश

एमपी, सीजी और राजस्थान में मौसम का यू-टर्न, कड़ाके की ठंड से मिली राहत

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026: अनुराग वर्मा का बड़ा दावा, राजस्थान का युवा गहलोत के लिए बेताब

भजनलाल सरकार राजस्थान सरकार विपक्ष बजट संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल
Advertisment