रायसेन में नगर परिषद के नोटिस का दबंग रविंद्र रघुवंशी पर असर नहीं, सरकारी जगह पर अवैध निर्माण जारी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रायसेन में नगर परिषद के नोटिस का दबंग रविंद्र रघुवंशी पर असर नहीं, सरकारी जगह पर अवैध निर्माण जारी

पवन सिलावट, RAISEN. बरेली नगर परिषद के नोटिस का असर भी दबंग रविंद्र रघुवंशी पर नहीं हो रहा है। सरकारी जगह पर अवैध निर्माण जारी है। दबंग दिग्विजय परिसर की छत पर अवैध निर्माण कर रहा है, जिसकी लीज बरेली नगर परिषद ने निरस्त कर दी है।

काम बंद नहीं करने पर क्या होगी कार्रवाई

बरेली नगर परिषद ने कुछ साल पहले दिग्विजय परिसर की छत जीतेंद्र पटेल के नाम से आवंटित की थी। आपसी समझौते में ये लीज रविन्द्र रघुवंशी के पास पहुंच गई। इसके बाद 11 दिसंबर को नगर परिषद ने लीज और भवन निर्माण की अनुमति निरस्त कर दी। इसके बाद भी निर्माण कार्य जारी है। नगर परिषद के 3 बार नोटिस देने का भी कोई असर नहीं पड़ा। अब काम बंद नहीं करने पर क्या कार्रवाई की जाएगी, ये देखने वाली बात होगी।

बरेली नगर परिषद के CMO ने क्या कहा ?

अवैध निर्माण के मामले में बरेली नगर परिषद के CMO हरिशंकर वर्मा ने कहा कि कुछ शिकायतें मिली थीं। परिषद ने लीज और भवन निर्माण की अनुमति निरस्त कर दी है। नोटिस जारी कर दिए गए हैं। नगर परिषद अध्यक्ष के फैसले के अनुसार कार्रवाई करेंगे।

Notice from Bareilly Municipal Council Illegal construction at government place Ravindra Raghuvanshi Illegal construction in Raisen बरेली नगर परिषद का नोटिस सरकारी जगह पर अवैध निर्माण रविंद्र रघुवंशी रायसेन में अवैध निर्माण
Advertisment