जयपुर के 24 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता हो सकती है रद्द, RTE की हो रही अवहेलना, शिक्षा विभाग को शिकायत प्रस्ताव जारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जयपुर के 24 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता हो सकती है रद्द, RTE की हो रही अवहेलना, शिक्षा विभाग को शिकायत प्रस्ताव जारी

JAIPUR. राजस्थान में सरकारी नियमों के तहत प्राइवेट स्कूल राइट टू एजुकेशन के जरिए एडमिशन नहीं दे रहे हैं। इस वजह से शिक्षा विभाग जयपुर के 24 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द कर सकती है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार हंस ने शिक्षा विभाग के निदेशक कानाराम को यह प्रस्ताव भेजा है। 



वॉर्निंग लेटर को जयपुर के स्कूलों ने नकारा

जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार हंस ने बताया कि विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों पर जरूरतमंदों बच्चों को आरटीई के तहत एडमिशन दिया जाना प्रस्तावित है। राजधानी के 24 प्राइवेट स्कूलों ने इन नियमों को नकार दिया था। इन स्कूलों ने शिक्षा विभाग के रिमाइंडर लेटर और वॉर्निंग लेटर का भी कोई जबाव नहीं दिया। बता दें कि जयपुर के 24 प्राइवेट स्कूलों में केएम मुंशी मार्ग के पास भारतीय विद्या भवन विद्या आश्रम स्कूल, रुक्मणी बिरला मॉडर्न हाई स्कूल, जयपुर स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, वॉरेन एकेडमी आदि कई स्कूल शामिल हैं।



ये खबर भी पढ़िए...



जयपुर में निर्दलीय और सहयोगी दलों के MLA भी पहुंचे कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष टिकट मांगने, RLD गठबंधन जारी रखेगी



क्या है आरटीए ?

राइट टू एजूकेशन के तहत प्राइवेट स्कूल जरूरतमंद बच्चों को एडमिशन दे सकते हैं। बता दें कि भारत के संविधान के अनुसार छह से 14 साल के सभी बच्चों को उनके नजदीक के सरकारी स्कूल में नि:शुल्‍क और अनिवार्य शिक्षा देने का प्रावधान है। इस दौरान बच्चों को स्कूल की फीस, यूनिफॉर्म और किताबें फ्री में मिलती हैं। इसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर और एससी, एसटी वर्ग के लोग ले सकते हैं।



ये खबर भी पढ़िए...



जयपुर में गैंगस्टर-बदमाशों के लिए पुलिस ने बनाया पुख्ता प्लान, कमिश्नर जोसफ बोले- बदमाश तैयार रहें, पुलिस की उन पर पैनी नजर

  


Rajasthan Jaipur Private School 24 private schools of Jaipur will be cancelled Right to Education (RTE) Jaipur Education Department राजस्थान जयपुर प्राइवेट स्कूल जयपुर के 24 प्राइवेट स्कूल होंगे रद्द राइट टू एजुकेशन (RTE) जयपुर शिक्षा विभाग