संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर की सांवेर एससी सीट के लेकर पिता प्रेमचंद गुड्डु और बेटी रीना सैतिया के बीच पहले से ही राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। अब इस मामले में रीना की दोहरी मुश्किलें हो गई है। बंटी उर्फ विजय राठौर ने भी यहां से तगड़ी दावेदारी ठोक दी है और हाल ही में बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन भी कर दिया है। इस सम्मेलन के दौरान राउ विधायक जीतू पटवारी और इंदौर विधानसभा एक विधायक संजय शुक्ला व अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे और राठौर का समर्थन किया।
सांवेर सीट से रीना और राठौर दोनों दावेदार
सांवेर सीट में नवंबर 2020 के उपचुनाव में प्रेमचंद गुड्डु कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़े और 50 हजार से अधिक वोट से बीजेपी के तुलसी सिलावट से हार गए थे। इसके बाद ही उनकी बेटी सक्रिय हो गई। बीच में उनके द्वार कराए गए कार्यकर्ता सम्मेलन में गुड्डु भी पहुंचे और सपोर्ट किया लेकिन कुछ दिनों बाद स्थितियां बदल गई, उन्होंने खुद के लिए और अपने बेटे अजीत बौरासी के लिए टिकट मांगना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि पार्टी ने साफ कर दिया कि परिवार से एक ही को टिकट देंगे, इसके बाद गुडडु ने रीना को बैठने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। जिसके बाद राजनीतिक लड़ाई शुरू हो गई। उधर पिता-पुत्री के बीच की लड़ाई के दौरान बंटी राठौर ने भी दावेदारी ठोक दी और सांवेर में धार्मिक आयोजन भी कराने शुरू कर दिए।
राठौर को कांग्रेस के विधायकों का मिल रहा साथ
राठौर के पक्ष में कांग्रेस के विधायक भी दिख रहे हैं। कुछ समय पहले उलटे हनुमान मंदिर पर हुए भंडारे में भीड़ जुटाई और इसमें देपालपुर विधायक कांग्रेसी विशाल पटेल भी पहुंचे। दो दिन पहले हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में जीतू पटवारी, संजय शुक्ला भी पहुंच गए। यानि इंदौर के तीनों कांग्रेसी विधायक उनके साथ दिखे। पार्टी को कहीं ना कहीं इस बात पर भी सोचना है कि रीना को टिकट देने पर कहीं उनके पिता गुड्डु और भाई अजीत बौरासी ही उन्हें हरवाने के लिए जुट जाएं। इसके पहले पार्टी बौरासी को टिकट दे चुकी है, वहीं बीते चुनाव में 2018 के दौरान अजीत को बीजेपी से टिकट मिला था, लेकिन वह दोनों बार हार गए। उपचुनाव के दौरान गुड्डु फिर से बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आ चुके हैं और कांग्रेस से अपने या पुत्र के लिए सांवेर, आलोट और घटिया (तीनों एससी सीट है) में से एक सीट मांग रहे हैं।