टिकट के लिए त्रिकोणीय संघर्ष
इंदौर की सांवेर सीट पर उलझी रीना, पिता गुड्ड़ु के साथ टिकट के लिए बंटी राठौर भी दावेदार, सम्मेलन में पटवारी, शुक्ला सभी पहुंचे
इंदौर की सांवेर एससी सीट के लेकर पिता प्रेमचंद गुड्डु और बेटी रीना सैतिया के बीच पहले से ही राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। अब इस मामले में रीना की दोहरी मुश्किलें हो गई है।