केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर राष्ट्रीय एसटी आयोग के प्रमुख से लिया इस्तीफा, MP BJP चीफ बनाने की फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर राष्ट्रीय एसटी आयोग के प्रमुख से लिया इस्तीफा, MP BJP चीफ बनाने की फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल

BHOPAL. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के अध्यक्ष हर्ष चौहान का इस्तीफा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय मंत्री की नाराजगी के चलते हर्ष सिंह से अचानक इस्तीफा मांगा गया है। उन्होंने 8 दिन पहले 26 जून को अपना इस्तीफा दिया था, जिसे राष्ट्रपति ने दूसरे दिन ही मंजूर भी कर लिया। सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफा वायरल कर दावा किया जा रहा है कि हर्ष सिंह मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...



शिवराज कैबिनेट के फैसले: एमपी में खोले जाएंगे 10 कॉलेज और 22 आईटीआई, सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाया



publive-image



भोपाल में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी के फैसले पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब 13 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। साथ ही सहायिकाओं का मानदेय 5750 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। इसके साथ ही कैबिनेट ने प्रत्येक वर्ष आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1000 रुपए और सहायिकाओं को 500 रुपए मानदेय में इजाफा किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...


राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष थे हर्ष चौहान कौन हैं हर्ष चौहान MP News हर्ष चौहान का इस्तीफा Harsh Chauhan was chairman of the National Tribal Commission who is Harsh Chauhan Harsh Chauhan resigns एमपी न्यूज