BHOPAL. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के अध्यक्ष हर्ष चौहान का इस्तीफा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय मंत्री की नाराजगी के चलते हर्ष सिंह से अचानक इस्तीफा मांगा गया है। उन्होंने 8 दिन पहले 26 जून को अपना इस्तीफा दिया था, जिसे राष्ट्रपति ने दूसरे दिन ही मंजूर भी कर लिया। सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफा वायरल कर दावा किया जा रहा है कि हर्ष सिंह मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
शिवराज कैबिनेट के फैसले: एमपी में खोले जाएंगे 10 कॉलेज और 22 आईटीआई, सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाया
भोपाल में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी के फैसले पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब 13 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। साथ ही सहायिकाओं का मानदेय 5750 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। इसके साथ ही कैबिनेट ने प्रत्येक वर्ष आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1000 रुपए और सहायिकाओं को 500 रुपए मानदेय में इजाफा किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...