/sootr/media/post_banners/1c3ea26d81c81a30c17533e4168ded302dcc0e5d0826017bbf8ca25ea45d4dc8.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार एमपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.inपर जा सकते हैं। मूल रिजल्ट में 5589 उम्मीदवार और प्रोविजनल में 1073 उम्मीदवार मेंस के लिए क्वालीफाई किया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2023 का परिणाम आज 18 जनवरी 2024 को अपनी ऑफिशियल साइट पर अपलोड कर दिया है। उम्मीदवार इसे mppsc.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
सुबह फाइनल आंसर की दोपहर में रिजल्ट जारी
मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 प्री का रिजल्ट रिकार्ड तोड समय में केवल 30 दिन में ही जारी कर दिया है। आयोग ने सुबह फाइनल आंसर की जारी की और फिर दोपहर में ही रिजल्ट जारी कर दिया। पीएससी चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा ने अधिकारियों को साफ कहा कि फाइनल की के साथ ही रिजल्ट भी जार कर दिया जाए, जिससे उम्मीदवारों को मेंस के लिए तैयारी करने का समय पर्याप्त मिले और उम्मीदवार असमंजस में नहीं रहें। इसके बाद आयोग ने गुरुवार को दोनों ही जारी कर दिए। लेकिन इस बार का कटऑफ हाल के समय में सबसे ज्यादा गया।
6662 उम्मीदवार हुए मेंस के लिए पास
मूल रिजल्ट यानि 87 फीसदी फार्मूले में कुल 5589 उम्मीदवार पास हुए हैं और 13 फीसदी फार्मूले में 1073 उम्मीदवार पास घोषित हुए हैं। कुल 6662 उम्मीदवारों को मेंस के लिए क्वालीफाई घोषित किया गया है। इनकी मार्च माह में मेंस पहले से शेड्यूल की गई है। पीएससी के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि आयोग लगातार प्रयास कर रहा है कि एक साल में ही पूरी परीक्षा प्रक्रिया, रिजल्ट किया जाए। इसी कड़ी में एक महीने मे ही प्री का रिजल्ट घोषित हुआ है। वहीं मेंस परीक्षा आगे बढ़ने की संभावना पर उन्होंने कहा कि तय समय पर ही होगी। अभी कुछ भी कयास लगाना सही नहीं होगा।
अनारक्षित कैटेगरी में कटऑफ 162 पर गया
लेकिन इस बार कटऑफ काफी हाई गया है। कारण है कि आयोग ने सौ सवाल (कुल 200 अंक के) समान्य अध्ययन के पेपर में पांच प्रश्नों के दो जवाब मान्य किए हैं। यानि चार विकल्प में से दो से किसी उम्मीदवार ने फाइनल आंसर की में दिए दो विकल्प में से जो भी चुना उसे सही माना गया है। वहीं एक सवाल को डिलीट किया गया है, जिसके भी सभी उम्मीदवारों को समान अंक दिए गए हैं। इस तरह कुल छह प्रश्न एक तरह से कॉम्पटीशन से ही बाहर हो गए और कटऑफ हाई चला गया। अनारक्षित कैटेगरी में मूल रिजल्ट (87 फीसदी फार्मूले) में कटऑफ 162 अंक (81 सही प्रश्न) और प्रोवीजनल रिजल्ट (13 फीसदी फार्मूले) में कटऑफ 158 अंक (यानि 79 सवाल) रहा है। वहीं कटऑफ ज्यादा जाने की वजह कम पद भी है, इसके लिए केवल 229 पद ही है।
इस तरह सभी कैटगेरी में रहा कटऑफ
मूल रिजल्ट कैटेगरी में एससी वर्ग के लिए 150 अंक, एसटी के लिए 142 अंक, ओबीसी के लिए 158 अंक और ईडब्ल्यूएस में मेले के लिए 158 अंक व फीमेल के लिए 156 अंक कटऑफ रहा। वहीं प्रोवीजनल रिजल्ट में अनारक्षित वर्ग के लिए 158 और ओबीसी के लिए 156 अंक कटऑफ रहा।
रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...
mppsc.mp.gov.in
/sootr/media/post_attachments/48b996fed632c6e4e7a19b53358ecb90b6013532e9716ba931b6845ac54f4685.jpeg)
/sootr/media/post_attachments/127e4b855e9f68ee97f7d7e96728d7b4d20370be20ea71435ae9871975b62f39.png)
/sootr/media/post_attachments/7963d66c1d9a68f17f109215ba59626bfa26d567b85430fb8cd3e46dbee80e3b.png)
/sootr/media/post_attachments/9bded502f73fa65b0318c517a8de94140bf1389c3aca0265ddf203aae335531a.png)
/sootr/media/post_attachments/3a3091411ea502305a1b0019838269fb4bc27d63190640222f819e42f1a7dd10.png)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us