पीएम रिपोर्ट में खुलासा; फांसी लगाने से हुई थी किर्गिस्तान महिला की मौत, 11 दिन पहले अशोका रतन के फ्लैट में मिला था शव

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
पीएम रिपोर्ट में खुलासा; फांसी लगाने से हुई थी किर्गिस्तान महिला की मौत, 11 दिन पहले अशोका रतन के फ्लैट में मिला था शव

RAIPUR. 11 दिन पहले किर्गिस्तान की रहने वाली 25 वर्षीय नीना बिदनेकों की मौत फांसी लगाने से हुई थी। यह खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हुआ है। रायपुर के पंडरी पुलिस को अब जाकर विदेशी महिला के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है, जिसमें डॉक्टरों ने हैगिंग से मौत होने का उल्लेख किया है। 



महिला की मौत की वजह से पुलिस अब तक है दूर



अब यह साफ हो गया है कि विदेशी महिला ने आत्महत्या की थी, लेकिन क्यों खुदकुशी की, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। बता दें कि विदेशी एंबेसी और स्वजनों से संपर्क के बाद पुलिस ने महिला के शव को हफ्ते दिन पहले किर्गिस्तान भिजवाया था।महिला की मौत की वजह अब तक पुलिस नहीं खोज सकी है।



एक साल पहले ही किर्गिस्तान रायपुर आई थी महिला



गौरतलब है कि खुदकुशी करने के पहले विदेशी महिला ने पहले दोस्त इमरान फारूखी को वाट्सएप से वीडियो संदेश भेजा था। दोनों की दोस्ती इंटरनेट मीडिया के माध्यम हुई थी। वह एक साल पहले ही किर्गिस्तान रायपुर आई थी। वह टैटू आर्टिस्ट थी। वहीं युवक इमरान से भी पुलिस ने कई बार पूछताछ की लेकिन वह भी गोलमोल जवाब देकर बचता रहा। महिला से उसकी कब पहचान हुई और वह कैसे रायपुर आई। इमरान ने शादी की थी या नहीं। महिला पहले से शादीशुदा और बच्चे की मां हैं। महिला वहां से सब कुछ छोड़कर रायपुर आई थी। देवेंद्रनगर निवासी इमरान फारूखी भी शादी शुदा है। 19 मई से वह इमरान के साथ रायपुर में अलग-अलग स्थानों पर साथ में रह रही थी। 



यह खबर भी पढ़ें



दुर्ग–बालोद के सबसे ज्यादा युवाओं को मिला बेरोजगारी भत्ता, दुर्ग में 10 हजार,बालोद में 9 हजार से अधिक बेरोजगारों को मिली राशि



फ्लैट की बालकनी में मिला था लाश, अभी भी जांच कर रही पुलिस



किर्गिस्तान महिला की लाश फ्लैट की बालकनी के लोहे में संदिग्ध रूप से लटका पाया गया था। महिला के पास से एक राजनीतिक दल के नाम से बने पेड के तीन पेज पर रशियन भाषा में लिखा सुसाइड नोट मिला था। पंडरी थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने कहा, विदेशी महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर ने हैगिंग लिखा है। मामले की जांच कर रहे है। फिलहाल खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है।


CG News सीजी न्यूज PM report revealed Kyrgyzstan woman died due to hanging died 11 days ago dead body was found in the flat पीएम रिपोर्ट में खुलासा फांसी से हुई थी किर्गिस्तान महिला की मौत 11 दिन पहले हुई थी मौत फ्लैट में मिला था शव