संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए भवन सुदर्शन का सोमवार को लोकार्पण हुआ। इसमें संघ के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं द्रारा दी गई 18 करोड़ की राशि लगी है, उसी से यह भवन बना है। यह सोलर पैनल से रोशन होगा। 18 हजार वर्गफीट में यह भवन बना है, जो पूरी तरह से हाईटेक भी है। लोकार्पण के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि संघ और समाज अलग नहीं है, दोनों एक ही है। केंद्रीय अधिकारी का बोर्ड लगा होने पर उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ता तो खुले मैदान में जाकर काम करते हैं, हर घर अपना है, परिवार अपना है, इसी भावना से जाते हैं, वह कहते हैं हम तो दीवाने हैं, दीवानों को ना घर चाहिए, वाली बात पर काम करते रहते हैं। हमे किसी कमरे, गाड़ी की जरूरत नहीं है।
यह भी बोले दत्तात्रेय
दत्तात्रेय ने कहा कि आज सभी खंड स्तर पर भी कार्यालय बन रहे हैं। लेकिन संघ की कभी कोई प्रॉपर्टी नहीं होती है। जो भी है समाज का है। भवन बनने से यह जरूर होता है कि प्रशिक्षण हो या अन्य काम काज हो उनके लिए व्यवस्थित जगह हो जाती है लेकिन हम तो मैदान में लोगों के बीच ही जाकर काम करते हैं, किसी जगह बंधकर काम संघ का कार्यकर्ता नहीं करता है। हमे कोई मोह नहीं, हम तो समाज के ही है। ऐसे ही मेहनती कार्यकर्ताओं के सहयोग व श्रम से यह भवन तैयार हुआ जो श्रेष्ठ काम है और गर्व की बात है।
यह सभी संघ पदाधिकार रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान मध्य क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पूते, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी, गुरणवंत सिंह कोठारी, मालवा प्रांच प्रचारक बलिराम पटेल, सह प्रांत प्रचारक राजमोहन, कृष्ण कुमार आष्ठाना, क्षेत्र संपर्क प्रमुख अनिल डागा, ईश्वर हिंदूजा, मध्य क्षेत्र संघ चालक अशोक सोहनी, मालवा प्रांत संघचालक प्रकाश शास्त्री, विभाग संघ चालक डॉ. मुकेश मोढ़ व अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनीत नवाथे ने किया।
तीन मंजिला है भवन, 18 हजार वर्गफीट में तैयार
राम बाग के समीप वैद्य कॉलोनी में ट्रस्ट की भूमि पर यह तीन मंजिला भवन बना है। डॉ. हेडेगवर समिति द्वारा इसे बनवाया गया है। जिसमें 29 कमरे और 3 हॉल बनाए गए हैं। नए भवन में स्वागत कक्ष, कार्यालय, किचन, भोजन कक्ष, सेमिनार हॉल, बैठक कक्ष और 150 लोगों के लिए एकल और सामूहिक रहवासी कक्ष बनाए गए हैं। नए कार्यालय में कई आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है। नए भवन को ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर तैयार किया गया है। जिसमें सोलर एनर्जी और वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था भी रखी गई है। नए कार्यालय में 2 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। समिति के अध्यक्ष ईश्वरदास हिन्दूजा एवं सचिव राकेश यादव ने बताया कि 13 दिसम्बर से चार दिन तक नवनिर्मित भवन "सुदर्शन" के गृहप्रवेश हेतु वैदिक रीति से मंत्रोच्चार एवं हवन के साथ अनुष्ठान हुए तथा सुन्दरकाण्ड , वास्तु-पूजन एवं मंगल-आरती के साथ भवन का शुद्धिकरण हुआ। सरसंघचालक स्व कुप्पहल्ली सीतारमैया सुदर्शन के मालवा से जुड़े प्रसंगों के स्मरणार्थ इस भवन का नामांकरण सुदर्शन किया गया है, जो पूर्व में मध्य भारत प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रहे।
कार्यक्रम में इनका सम्मान
कार्यक्रम के प्रारंभ में भवन निर्माण में लगे श्रम साधकों एवं वास्तुकार (आर्किटेक्ट) संजय श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुलकर्णी, अलकेश पाठक, आर्गव उपाध्याय तथा वास्तुशिल्पी पंकज कुमावत तथा अन्य श्रमसाधकों का सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, क्षेत्र संघचालक अशोक सोहनी, प्रांत संघचालक प्रकाश शास्त्री और मुकेश मोड़ ने शॉल- श्रीफल से सम्मान किया।
पुराने अर्चना भवन का शुभारंभ सुदर्शन ने ही किया था
नए भवन का नाम संघ के पूर्व सरसंघ चालक केसी सुदर्शन के नाम पर “सुदर्शन” रखा गया है। बताया जा रहा है कि “अर्चना” कार्यालय का शुभारंभ केसी सुदर्शन ने ही किया था। संघ का नया कार्यालय रामबाग में पुराने अर्चना कार्यालय के पास ही पंत वैद्य कालोनी में बनाया गया है। पुराने भवन में अब संघ की अनुषंगी संस्थाएं संचालित होंगी।
1976 में हुआ था अर्चना का शुभारंभ
साल 1967 में जब केसी सुदर्शन प्रांत प्रचारक थे, तब इंदौर के रामबाग पर अर्चना कार्यालय का शुभारंभ हुआ था। इसके पहले बक्षी बाग में बने कार्यालय से आरएसएस की गतिविधि का संचालन होता था। इसके बाद मालवा प्रांत की गतिविधि इसी कार्यालय से संचालित की जाती रही है, लेकिन अब पंत वैद्य कालोनी में बनाए गए नए कार्यालय से सभी गतिविधियां संचालित होंगी।