SIDHI. सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र अंतर्गत उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक सरपंच ने चुनाव जीता और उसके बाद उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। दरअसल, यह पूरा मामला सीधी जिले की रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बोकरो में सरपंच का चुनाव बीते 13 जून को समाप्त हो गया था, जिसका परिणाम शनिवार 17 जून को निकला है, जिसमें सीता सिंह जीत चुकी हैं।
विजय जुलूस पूर्व सरपंच के घर के पास पहुंचा तो किया हमला
वहीं, चुनाव जीतने के बाद विजय जुलूस पूरे गांव में निकाला गया। इस पर पूरे गांव में जुलूस तो निकाल लिया गया, पर जब वह पूर्व सरपंच बाबूलाल यादव के घर के पास पहुंचा तो करीब 100 की संख्या में हथियारबंद लोगों ने उनके लाठी, डंडे, पत्थर और टांगी से हमला कर दिया है। वहीं, जिसकी वजह से 15 लोग घायल हो गए हैं तो कई लोगों को मामूली चोट आई है।
13 जून को मतदान के बाद 17 जून को आया रिजल्ट
जानकारी के अनुसार, इससे पहले पूर्व सरपंच सुषमा सिंह की कुछ महीने पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद सरपंच का पद रिक्त हो गया था। जहां 13 जून को पंचों के द्वारा मतदान किया गया, जिसमें 17 जून को उसका परिणाम आया है, जिसके बाद यह घटना निकलकर सामने आई है।
यह खबर भी पढ़ें
ग्वालियर के दो ट्रांसपोर्टरों ने बीपीसीएल को लगाया स्मार्ट फ्लीट कार्ड से 3.41 करोड़ रुपए का चूना
जुलूस यात्रा के दौरान दो गुटों में पथराव और मारपीट हुई
मामले में चुरहट एसडीओपी विवेक द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सीता सिंह पति रण बहादुर कि इस चुनाव में जीत हुई थी। इस पर विजय जुलूस यात्रा के दौरान दो गुटों में पथराव और मारपीट हुई, जिसमें 13 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल सीधी के लिए रेफर कर दिया है। वहीं, 14 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया में भर्ती करा दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।