/sootr/media/post_banners/74d8fc779c909950c61ff8cab2a1c01adcc48d6bff4f776bf7282af70ea502ca.jpeg)
Raisen, Pavan Silawat. रायसेन के उदयपुरा थाना इलाके में कुचवाड़ा गांव में दनादन गोलियां बरसाकर खून की होली खेली गई। गांव के विकास कार्य के लिए सड़क और नालियों का सीमांकन कराया जा रहा था, इस दौरान सरपंच पति जितेंद्र के साथ सचिव और पटवारी मौजूद थे। इसी दौरान हुए विवाद में करीब 8 लोगों ने दनादन फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में सरपंच पति जितेंद्र और उनके भतीजे की मौत हो गई। वहीं फायरिंग में 5 लोग घायल हैं। घायलों में पटवारी और पंचायत सचिव भी शामिल हैं। घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। वहीं इस घटना के बाद पूरा गांव छावनी में तब्दील हो चुका है।
गांव में पसरा है सन्नाटा
मंगलवार की शाम हुए इस घटनाक्रम के बाद पूरे गांव में सुईपटक सन्नाटा है। जिस जगह फायरिंग की घटना हुई वहां अभी भी गोलीबारी के निशान और घायलों का खून देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी राममूर्ति के साथ आए करीब 7 लोगों ने दनादन फायरिंग शुरू कर दी थी। आरोपियों के निशाने पर सरपंच पति ही था। वहीं बंदूक की दम पर गांव में मौत का तांडव करने वाले आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए।
- यह भी पढ़ें
अवैध कब्जे को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक गांव में सड़क और नाली के लिए जमीन के सीमांकन का कार्य चल रहा था, यह बात राममूर्ति को नागवार गुजर रही थी, क्योंकि उसका गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है। पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया वहीं गांव से ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही 4 और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपियों के घर तोड़ने पर अड़े परिजन
इधर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें भोपाल रेफर किया गया है, वहीं मर्ग कायमी और पीएम के बाद परिजनों ने पहले तो शव लेने से ही इनकार कर दिया। परिजन इस बात पर अड़े थे कि प्रशासन आरोपियों के अवैध कब्जों को जमींदोज करे, तभी मृतकों का अंतिम संस्कार कराया जाएगा। हालांकि एसडीएम द्वारा काफी समझाइश और दो दिन में कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद शवों का अंतिम संस्कार हो पाया है। एहतियात के तौर पर अभी भी गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।