GWALIOR. ग्वालियर में DGP की नातिन की हत्या के मामले ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मृतिका अक्षया यादव के पिता से बातचीत की हैं। सिंधिया ने अक्षया के पिता से फोन पर बात करते हुए न्याय दिलाने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
सिंधिया ने जताया दुख, अक्षया के पिता से की फोन पर बातचीत
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मृतका अक्षया के पिता से फोन पर बातचीत की। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सिंधिया ने पिता से बात करते हुए कहा, ‘बहुत दुख हुआ हुआ मुझे कैसे हो गया ये? मैं समझ नहीं सकता हूं, मैं बहुत स्तब्ध हूं, मेरी 14 साल की बच्ची पर ऐसा प्रहार हुआ है। आप लोग अपना ख्याल रखो, आरोपियों को हमने अरेस्ट कर लिया है, लेकिन हमारी बच्ची चली गई है। लेकिन आप चिंता मत करो पूरा न्याय में पहुंचाउंगा, सबको मेरा प्यार देना आप’
क्या है पूरा मामला
आपको बता दे कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 10 जुलाई को सिरफिरे आशिक ने DGP की नातिन अक्षया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। अक्षया यादव और उसकी सहेली दोनों कोचिंग के लिए निकली थीं। इसी दौरान मुख्य आरोपी सुमित रावत अपने दो साथियों शिवम और अनूप गुर्जर के साथ बाइक पर आए और बीच बाजार में अक्षया यादव और उसकी सहेली को रोककर उन पर फायर कर दिया। हत्यारों ने निशाना नाबालिग सहेली को बनाया था लेकिन अक्षया यादव को गोली लग गई, और उसने तड़प-तड़प कर ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी सुमित समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था, साथ ही प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुमित के अवैध मकान पर बुलडोजर चला दिया है।
ये भी पढ़े...
छात्रा को परेशान कर रहा था आरोपी सुमित
बताया जा रहा है कि आरोपी सुमित कई दिनों से अक्षया की नाबालिग सहेली को परेशान कर रहा था। सुमित से परेशान होकर छात्रा ने घर तक बदल लिया था, लेकिन सुमित नहीं माना, छात्रा की मां ने गुंडों से बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों से शिकायत भी की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, इसके बाद उस पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें गोली लगने से छात्रा की सहेली अक्षया की मौत हो गई।