उमरिया में गाड़ी ओवरटेक की तो बौखला गए SDM अमित सिंह, युवक पर डंडे बरसाए, गाड़ी में की तोड़फोड़

author-image
Rahul Garhwal
New Update
उमरिया में गाड़ी ओवरटेक की तो बौखला गए SDM अमित सिंह, युवक पर डंडे बरसाए, गाड़ी में की तोड़फोड़

UMARIA. उमरिया में SDM अमित सिंह ने कार ओवरटेक करने पर एक युवक को पीट दिया। उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी। युवक को बेरहमी से डंडे से पीटते हुए SDM का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवकों को गंभीर चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ऐसी कैसी सनक !

बांधवगढ़ में घंघरी ओवर ब्रिज के पास युवकों ने SDM की कार को ओवरटेक किया। इसके बाद SDM का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने युवकों को रोका और पीटना शुरू कर दिया। डंडे से उन्होंने युवकों को मारा और उनकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी।

SDM पर क्या होगा एक्शन ?

SDM अमित सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक युवक के सिर में भी चोट आई है। ये साफ नहीं हुआ है कि सिर्फ ओवरटेक करने की वजह से मारपीट की गई है या कोई और बात थी। बहरहाल, मामला कोई भी हो, लेकिन इस तरह कानून को अपने हाथ में लेना एक सरकारी कर्मचारी को शोभा नहीं देता। अब देखने वाली बात होगी कि SDM अमित सिंह पर क्या कार्रवाई होती है।

एसडीएम अमित सिंह वायरल वीडियो एसडीएम अमित सिंह मारपीट एसडीएम अमित सिंह उमरिया एसडीएस कार तोड़फोड़ उमरिया एसडीएम SDM Amit Singh viral video SDM Amit Singh assault SDM Amit Singh Umaria SDS car vandalism Umaria SDM