भोपाल में चयनित शिक्षकों ने कराया मुंडनः संचालनालय के बाहर की नारेबाजी, परीक्षा पास करने के बाद भी नहीं मिली नियुक्ति

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में चयनित शिक्षकों ने कराया मुंडनः संचालनालय के बाहर की नारेबाजी, परीक्षा पास करने के बाद भी नहीं मिली नियुक्ति

BHOPAL. मध्यप्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा करने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने पर चयनित अभ्यर्थियों ने मुंडन कराकर विरोध जताया। चयनित अभ्यर्थियों ने लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के सामने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की। साल 2020 में अयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बावजूद नियुक्ति नहीं मिलने पर चयनित अभ्यार्थी सिर मुंडाकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं।



रोज प्रदर्शन के अलग तरीकों से विरोध दर्ज करेंगे



2020 में अयोजित हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने पर चयनित अभ्यर्थियों सिर मुंडाकर प्रदर्शन किया। चयनित अभ्यर्थियों ने मंगलवार 8 अगस्त को डीपीआई के सामने सिर मुंडाकर नियुक्त किए जाने की मांग की। इससे पहले ये चयनित शिक्षक जून माह में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के सामने धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल और आमरण अनशन कर चुके हैं। प्राथमिक शिक्षक भर्ती के चयनित शिक्षक सरकार का विरुद्ध अगस्‍त क्रान्ति के रूप में प्रतिदिन प्रदर्शन के विभिन्‍न तरीकों से विरोध दर्ज करेंगे।



प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के अभ्यर्थी हैं जो पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हैं



यहां मौजूद दिव्यांग अभ्यर्थी राजा राम ने बताया कि वह टीकमगढ़ से भोपाल आए हैं। करीब एक महीने से हम लोग हड़ताल पर बैठे हुए हैं। हम 51 हजार पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं। रोस्टर में सवा लाख पद खाली हैं, वह हमें गुमराह कर रहे हैं। मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण संघ संयोजक मंगल सिंह ने बताया प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के अभ्यर्थी है जो कि पात्रता परीक्षा 2020 उत्तीर्ण हैं। सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 मे नाम मात्र के पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, जबकि भर्ती परीक्षा 2020 उत्तीर्ण चयनित शिक्षकों की संख्या 1 लाख 94 हजार है। ऐसी विसंगति तब है जब प्रदेश मे शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं।



रोज अलग-अलग तरीकों से करेंगे विरोध 




  • 8 अगस्‍त- चयनित शिक्षकों का मुंडन कार्यक्रम


  • 9 अगस्‍त- चयनित शिक्षकों द्वारा भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन

  • 10 अगस्‍त- चयनित शिक्षिकाओं द्वारा बूट पॉलिश एवं प्रदर्शन

  • 11 अगस्‍त- चाय-पकौड़े बेचकर विरोध प्रदर्शन

  • 12 अगस्‍त- चयनित शिक्षकों द्वारा अर्द्ध-नग्‍न प्रदर्शन

  • 13 अगस्‍त- कैंडल मार्च

  • 14 अगस्‍त- प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 की अर्थी यात्रा

  • 15 अगस्‍त- धरना स्‍थल पर ध्‍वजारोहण कार्यक्रम।


  • MP News एमपी न्यूज भोपाल Bhopal Selected teachers shaved sloganeering outside the directorate appointment not received even after passing the exam चयनित शिक्षकों ने कराया मुंडन संचालनालय के बाहर की नारेबाजी परीक्षा पास करने के बाद भी नहीं मिली नियुक्ति