JODHPUR. बाडमेर के गिडा थाना इलाके में पुलिस ने दो तस्करों का एनकाउंटर कर दिया। इसमें एक तस्कर की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि दोनों तस्कर अपने पास कई मोबाइल रखते थे और लोकेशन ट्रेस ना हो, इसके लिए अपनी गाड़ी में वाई फाई डोंगल भी रखते थे। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तस्करों से जब्त जीप में 5 देशी लोडेड पिस्टल, 18 राउंड, 322 ग्राम डोडा पोस्त व कुल्हाड़ी के साथ 4 मोबाइल और 1 वाइ-फाइ डोंगल घटनास्थल से 15 खाली राउण्ड के खोखे बरामद किए गए।
ईनामी अपराधी बाड़मेर का हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर अपराधी है
जोधपुर ग्रामीण के जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों अपराधी पुलिस अभिरक्षा से फरार थे। जिसमें ईनामी अपराधी कौशलाराम पुत्र खेराजराम जाट (लेगा ) पुलिस थाना बायतु बाड़मेर का निवासी हैं। यह ईनामी अपराधी व बायतु बाड़मेर का हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर अपराधी है। कौशला राम जाट को पुलिस ने वर्ष 2019 में एनडीपीएस एक्ट में पुलिस थाना सिरियारी, पाली में गिरफ्तार किया गया था। यहां से कौशलाराम पेशी पर लाते समय उदय मन्दिर जोधपुर कमिश्नरेट से फरार हुआ था, जिस पर पुलिस थाना उदयमन्दिर में मुकदमा 13 अगस्त 2019 दर्ज किया गया था।
महाराष्ट्र में 8 मई 2023 को मामला दर्ज किया था
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार दबिशें भी दी, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जबकि दूसरा अभियुक्त ओमप्रकाश महाराष्ट्र से पुलिस अभिरक्षा में फरार अभियुक्त है जिसको पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाकर ले गए थे। जिस पर पुलिस थाना पुलिस थाना शाहदा, नदुरबार महाराष्ट्र में 8 मई 2023 को मामला दर्ज किया गया। दोनों अभियुक्त डोडा पोस्त, हथियार तस्कर, हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त थे। यह जोधपुर ग्रामीण, जोधपुर कमिशनरेट, बाड़मेर, प्रतापगढ़, पाली व महाराष्ट्र के मोस्ट वांटेड थे।
यह खबर भी पढ़ें
व्हाटसअप कॉलिंग से रहते थे संपर्क में
सूत्रों ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहे दोनों अभियुक्तों को पकडने के लिए पुलिस के लंबे समय से प्रयास चल रहे थे, लेकिन मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सूत्र बताते हैं कि दोनों की आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों से व्हाटसअप कॉलिंग के जरिए संपर्क में रहते थे। ऐसे में इन तस्करों के संपर्क में रहने वालों को पुलिस ने चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है।