संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर एयरपोर्ट पर एक बार फिर विदेश से स्मगलिंग करके लाया जा रहा सोना पकड़ा गया। इस बार सोने की कीमत 19.27 लाख रुपए है और यह 352 ग्राम है। सीमा शुल्क आयुक्तालय, इंदौर (एमपी और सीजी) ने देवी अहिल्या बाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्रवाई कर इसे पकड़ा है।
दिल्ली का यात्रा लाया था सोना
खुफिया जानकारी के आधार पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) सीमा शुल्क इंदौर ने एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान संख्या IX 258 दिनांक 07-12-2023 द्वारा दुबई से इंदौर आ रहे दिल्ली निवासी एक पुरुष यात्री को रोका। उसके मुंह, बॉल पेन, एयर पॉड चार्जर, डिओडोरेंट कैन, ब्रेसलेट और अंगूठी में विदेशी मूल का सोना छिपा हुआ पाया गया। विदेशी मूल के सोने की कुल बरामदगी 352 ग्राम है सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत कार्रवाई की गई, आगे जांच जारी है।
इसके पहले प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया था सोना
इसके पहले भी यात्री इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़े गए हैं। इसमें एक यात्री सोने को पेस्ट के रूप में एक कैप्सूल में लेकर आया था जो उसने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर रखा था। दुबई का सोना सबसे शुद्ध माने जाने के कारण और देश में सोने पर आयात ड्यूटी अधिक होने के चलते यात्री सोना स्मगलिंग करके ला रहे हैं। इसके लिए विभाग की एयर इंटलीजेंस यूनिट काम कर रही है और उसे लगातार सफलता भी मिल रही है।