/sootr/media/post_banners/638192383fd8a8630838a7d81f9172bd482ac1b319411e5e3ab813f56264e4ff.jpg)
पवन सिलावट, RAISEN. रायसेन जिले के बेगमगंज में स्कूलों से पहुंचे दस हजार से अधिक स्टूडेंट्स को मोबाइल के उपयोग से फायदे और नुकसान की जानकारी दी गई। एसडीएम सौरभ मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को मोबाइल के अच्छे-बुरे प्रभाव के बारे में बताते हुए ई-उपवास की अनोखी पहल की है।
एक दिन मोबाइल का उपयोग नहीं करने का संकल्प
वर्तमान समय में सोशल मीडिया का छोटे बच्चों से लेकर स्टूडेंट्स तक विपरीत असर देखा जा रहा है इसका मुख्य कारण मोबाइल को माना जा रहा है। क्योंकि माता-पिता अपने बच्चों को मोबाइल आसानी से उपलब्ध करा देते हैं। मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे एप्स मिलते हैं जिनसे बच्चे आकर्षित होकर घंटों मोबाइल से चिपके रहते हैं। इन एप्स में कुछ उपयोगी जानकारी देने वाले तो कुछ भ्रमित करने वाले होते हैं जिनसे बच्चों का पढ़ाई को लेकर ध्यान भटक जाता है। मोबाइल के कारण छात्र खेलकूद, व्यायाम और ज्ञानवर्धक बातों से भी दूर हो रहे हैं। इन सभी बुराइयों से निपटने के लिए एसडीएम ने छात्र-छात्राओं को मोबाइल के अच्छे-बुरे प्रभाव बताए, वहीं 10 हजार छात्रों ने ई-उपवास की शपथ दिलाई, इसमें सप्ताह में एक दिन मोबाइल का उपयोग नहीं करना है।
एसडीएम मिश्रा ने बताए मोबाइल के अच्छे, बुरे प्रभाव
एसडीएम सौरभ मिश्रा ने सप्ताह में एक दिन मोबाइल का उपयोग न करने, ई-उपवास की छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। मोबाइल एसडीएम ने कहा कि मोबाइल जितनी जरूरत उतना ही इस्तेमाल करें, मोबाइल को आप चलाएं-मोबाइल आपको ना चलाए। एसडीएम मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि वर्तमान युग में मोबाइल फोन हमारे जीवन में एक अहम हिस्सा बन गया है। आज हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है, चाहे गरीब हो या अमीर। मोबाइल का सबसे ज्यादा उपयोग बच्चों और युवाओं के द्वारा किया जा रहा है। मोबाइल फोन के कारण छात्रों की पढ़ाई- लिखाई बहुत कमजोर हो गई है। रात-रात भर मोबाइल का इस्तेमाल लोगों के दिमाग को कमजोर बना देता हैं।
मोबाइल फोन से होने वाले फायदे...
- मोबाइल में कई ऐसे ऐप है जिनसे कनेक्टेड रहने और अपनी बाते शेयर करने का आज यह बहुत बड़ा माध्यम है।
- आपको चैटिंग और शेयरिंग के लिए एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। बस इंटरनेट पैक होना जरूरी है।
- आप अपने दोस्तों से फोटो, वीडियो, म्युजिक, कॉन्टेक्ट नंबर और अपनी लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं।
- आप विश्व के किसी भी कोने में किसी को भी फ्री में मैसेज भेज सकते हैं।
- आप कई लोगों का ग्रुप भी बनाकर सभी लोगों से साथ में सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते हैं और जरूरी जानकारी एक साथ पहुंचा सकते हैं।
मोबाइल फोन से होने वाले नुकसान
- मोबाइल के अधिक उपयोग से मानव शरीर में बहुत सारी बीमारियां हो सकती है।
- मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमेग्नेटिक विकिरणों से डीएनए क्षतिग्रस्त हो सकता है।
- मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से मानसिक रोगी, कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, डायबिटिज, ह्रदय रोग आदि कई बड़ी बीमारियां भी हो सकती है।
- मोबाइल में कुछ गलत वेबसाइट और एप्स से बच्चों को गलत जानकारियां भी मिलती है।
- छात्र ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल से चिड़चिड़ापन आ रहा है छात्र-छात्राएं अकेला रहना पसंद करते हैं।
- याददाश्त की कमी होना भूख न लगना नींद न आना यह सब मोबाइल के ज्यादा उपयोग की वजह से होता है।
- मोबाइल का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से आंखों की रोशनी पर असर पड़ता है समय से पहले चश्मा लगना, याददाश्त कमजोर , भूख की कमी, नींद ना आना पढ़ाई में मन नहीं लगा जैसी बीमारियां हो जाती है।