सरगुजा में 6 गोदामों का सैकड़ों बोरा चावल बर्बाद! मंत्री भगत ने जन्मदिन पर किया था लोकर्पण, गोदाम के घटिया निर्माण पर उठे थे सवाल

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
सरगुजा में 6 गोदामों का सैकड़ों बोरा चावल बर्बाद! मंत्री भगत ने जन्मदिन पर किया था लोकर्पण, गोदाम के घटिया निर्माण पर उठे थे सवाल




Surguja. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यहां विकास खंड बतौली के बेलकोटा में 6 गोदामों में रखा हुआ सैकड़ों बोरा चावल बारिश की वजह से बर्बाद हो गया है। बताया जा रहा है कि इन गोदामों का लोकार्पण मंत्री अमरजीत भगत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर किया था, जहां पहले ही घटिया निर्माण की वजह से गोदामों पर पहले ही सवाल खड़े हुए थे। 




22 जून को हुआ था लोकार्पण




मिली जानकारी के मुताबिक विकास खंड बतौली के बेलकोटा में नव निर्मित छत्तीसगढ़ सिविल सप्लाई का गोदाम उद्घाटन से पहले से ही घटिया निर्माण और दोयम दर्जे के निर्माण सामग्री के उपयोग के लिए चर्चा का विषय बना हुआ था। 22 जून को केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत  ने अपने जन्मदिन के दिन 20 लाख मीट्रिक टन के इस गोदाम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पहले से ही इस गोदाम के 6 कम्पार्टमेंट में लाखों मीट्रिक टन खाद्यान रखा गया था। बारिश होते ही इस गोदाम में हुए घटिया निर्माण की कलई खुल गई। सभी 6 गोदाम में बारिश का पानी तेज रफ्तार के साथ टपकता है।इससे सैकड़ो बोरा चावल अब तक भींग कर खराब हो गए हैं। शुक्रवार को जब इस गोदाम में पहुंचे तब 200 बोरी भीगी चावल को खोल कर सुखाया गया था।और 100 बोरी भीगे चावल के बोरे रखे हुए थे।




क्या कहते हैं अधिकारी?



गोदाम प्रबंधक अविनाश टण्डन का कहना है कि गोदाम में पानी बरसता है। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से दी गई है। कुछ बोरे भीगे हुए हैं उन्हें सूखाया जा रहा है। जहां चावल रखे जाते हैं वह फर्श कई जगह से धंस गई है और बड़े बड़े दरार आ गए हैं इसे भी बताया गया है। अभी सुधार नहीं हुआ है। रवि सक्सेना सब इंजीनियर ने कहा कि पानी टपकने की और फर्श में दरार और धंसने की जानकारी मुझे है। ठेकेदार को 3 वर्ष तक मेन्टेनेन्स करना है, कराया जाएगा। चावल खराब होगा तब विभाग की जिम्मेदारी बनती है।


मंत्री अमरजीत भगत Minister Amarjeet Bhagat छत्तीसगढ़ न्यूज सरगुजा 6 गोदामों में सैकड़ों बोरी चावल बर्बाद Surguja News सरगुजा न्यूज Surguja Hundreds of bags of rice wasted in 6 godowns Chhattisgarh News