नितिन मिश्रा, RAIPUR. सरगुजा के पूर्व माध्यमिक शाला मोहनपुर में बीते 2 सप्ताह से शिक्षक नहीं आ रहें हैं। बच्चे स्कूल आते हैं खेलते हैं खाते हैं और फिर वापस घर चले जाते हैं। शिक्षकों के स्कूल ना आने से बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। बच्चो के परिजन भी शिक्षा को लेकर चिंता में हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि लापरवाही करने वाले शिक्षकों को निलंबित किया जाएगा।
2 सप्ताह से नहीं आ रहे शिक्षक
जानकारी के अनुसार सरगुजा के मोहनपुर गांव में स्थित स्कूल में बीते दो हफ्तों से शिक्षक नहीं आए हैं। पूर्व माध्यमिक शाला में कुल 3 शिक्षक हैं। जिसमें दो सर और एक मैडम हैं। शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों का भविष्य संकट में है। बच्चे तो स्कूल आ रहें हैं, लेकिन स्कूल में शिक्षक ही नहीं हैं। वहीं बच्चे दिनभर स्कूल में खेलकूदकर समय व्यतीत कर वापस अपने घर चले जा रहे हैं। बच्चे अपने परिजनों को भी इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि स्कूल में कोई भी टीचर नहीं आ रहे है और हमारी पढ़ाई–लिखाई नहीं हो रही है। ग्रामीण प्रकाश बड़ा ने बताया कि दो सप्ताह से शिक्षक नहीं आ रहें हैं। बच्चे आते हैं और खेल कर घर चले जाते हैं। बच्चे स्कूल आते हैं तो इसमें गुरुजी और मैडम जी की लापरवाही है। बच्चों का भविष्य में अंधकार हो रहा है। आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है।
पढ़ेंगे नही तो नौकरी कौन देगा
पूर्व माध्यमिक शाला मोहनपुर के छात्र अनंत कुमार ने बताया कि हम लोग आते हैं खेलते हैं और चले जाते हैं। दो सप्ताह से सर और मैडम नहीं आए हैं। घर वालों को बताते हैं तो वो कहते हैं जाओ खेलो, खाओ और घर आ जाओ। हम पढ़ेंगे नही तो हमारी नौकरी कैसे लगेगी। पैसा कैसे कमाएंगे। हम चाहते हैं शिक्षक आए और जल्दी–जल्दी पढ़ाएं।
होगी निलंबन की कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा डॉ संजय गुहे ने कहा कि अभी इस मामले में मेरे पास कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे जानकारी मिली है। तो मैं खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया हूं। वो दो दिन में रिपोर्ट देंगे। लापरवाही करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी। निलंबित किया जाएगा।