इंदौर में एरियल केबल कार से होगा ट्रैफिक मैनेजमेंट, सघन बाजारों में चलाने के लिए होगा सर्वे, आईडीए बोर्ड बैठक में फैसला

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
इंदौर में एरियल केबल कार से होगा ट्रैफिक मैनेजमेंट, सघन बाजारों में चलाने के लिए होगा सर्वे, आईडीए बोर्ड बैठक में फैसला

संजय गुप्ता. INDORE. इंदौर में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए एक बार फिर एरियल केबल कार चलाने की फाइल और विचार बाहर आया है। करीब तीन साल पहले तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान के समय ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई थी। अब आईडीए बोर्ड बैठक में इस पर फैसला हुआ कि कंसल्टेंट नियुक्त कर सर्वे किया जाएगा।

वाराणसी के बाद इंदौर में होगा काम

बैठक में इन्दौर शहर में शहरी परिवहन के तहत् केबल-कार के संचालन हेतु कंसलटेंट की नियुक्ति के संबंध में प्रस्ताव आया। जिसमें संचालक मण्डल द्वारा केबल कार के संचालन हेतु कन्सलटेन्ट की नियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया गया, जिसके अंतर्गत फिजिबिलिटी स्टडी सहित ऐरियल रोपवे ट्रांजिट सिस्टम को इन्दौर शहर में पीपीपी मोड पर निर्मित करने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान की जाएगी। आईडीए चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि पीपीपी आधार पर यह प्रोजेक्ट होगा। आईडीए सीईओ आरपी आहिरवार ने कहा कि तंग सघन बाजार जवाहर मार्ग, राजबाड़ा में इस पर चलाने का विचार होगा। यह सभी कंसल्टेंट द्वारा देखा जाएगा।

विजयवर्गीय की विधानसभा मे दो फ्लायओवर मंजूर

संचालक मण्डल द्वारा बैठक में 320 करोड़ के विकास कार्यो को स्वीकृति प्रदान की गई। इन विकास कार्यो में फ्लाय ओव्हर, जीर्णोउत्थान, मार्ग निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य शामिल है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा एक में दो फ्लायओवर की मंजूरी दी गई। इसमें मरीमाता चौराहे पर फ्लाय ओव्हर निर्माण हेतु 44.00 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। एक अन्य बड़ा गणपति चौराहे पर फ्लायओवर निर्माण हेतु राशि 38.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं एक अन्य फ्लायओवर महू नाका चौराहे के लिए 81.30 करोड़ रुपए मंजूर हुए। वहीं राउ विधायक मधु वर्मा की मांग पर रिंगरोड़ राजीव गांधी चौराहे से सब्जी मंडी चौराहे तक फिजिबिलिटी सर्वे का कार्य भी कराने का फैसला हुआ।

बैठक में यह भी रहे उपस्थित

बैठक में आशीष सिंह, कलेक्टर, इन्दौर, हर्षिका सिंह, आयुक्त, नगर पालिक निगम, महेन्द्र सिंह सोलंकी, वनमण्डलाधिकारी, शुभाशीष बेनर्जी, संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, सीताराम बमनके, कार्यपालक निर्देशक, मप्रपक्षेविविकं, अजय श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री, पीएचई विभाग, इन्दौर व अन्य उपस्थित थे।

Decision taken in IDA board meeting aerial cable car in Indore traffic management through cable car survey to run cable car cable car will run in dense markets आईडीए बोर्ड बैठक में फैसला इंदौर में एरियल केबल कार केबल कार से ट्रैफिक मैनेजमेंट केबल कार चलाने होगा सर्वे सघन बाजारों में चलेगी केबल कार
Advertisment