राजस्थान में विवादित फाइलों के बच रहे मंत्री, UIT और विकास प्राधिकरण के कमिश्नरों के पॉवर बढ़ाए,फाइलों पर साइन करने से बनाई दूरी!

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में विवादित फाइलों के बच रहे मंत्री, UIT और विकास प्राधिकरण के कमिश्नरों के पॉवर बढ़ाए,फाइलों पर साइन करने से बनाई दूरी!

JAIPUR. मौजूदा गहलोत सरकार के कार्यकाल को अब मात्र 3-4 महीने का समय बचा है। ऐसे में सभी मंत्री अपने विभागों को लेकर अलर्ट हो गए हैं। वे किसी भी विवादित मामले की फाइल पर हस्ताक्षर करने से दूरी बनाने लगे हैं। नगरीय विकास विभाग में भी हालात ऐसे ही हैं।



कुछ विभागीय आदेशों के जरिए संबंधित अफसरों की पावर बढ़ा दी गई है। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने एग्रीकल्चर जमीन की 90ए और उसके पट्टे जारी करने के अधिकार भी अफसरों को दे दिए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भूमि आवंटन के मुआवजे से संबंधित सारे अधिकार विभाग के अधिकारियों को दे दिए गए थे।



ये अधिकार दिए अफसरों को



नगरीय विकास विभाग से जारी आदेशों के मुताबिक सरकार ने अब विकास प्राधिकरण, यूआईटी (नगर विकास न्यास) या दूसरी नगरीय निकाय (नगर पालिका, नगर परिषद या नगर निगम) में मौजूद एग्रीकल्चर जमीन की 90ए और उसके पट्टे जारी करने का अधिकार अफसरों को दे दिया है।



ये भी पढ़ें...








इस तरह हुआ कमिश्नर्स के अधिकारों में इजाफा



यूआईटी लेवल पर सचिव और विकास प्राधिकरण स्तर पर कमिश्नर अब 25 हजार वर्ग मीटर एग्रीकल्चर जमीन की 90ए करके उसका आवासीय, फार्म हाउस या रिसोर्ट निर्माण के लिए पट्टा जारी कर सकते हैं।

इसी तरह कमर्शियल उपयोग के लिए ये सीमा 15 हजार वर्ग मीटर की कर दी है। अभी तक यूआईटी और विकास प्राधिकरण स्तर पर आवासीय जमीन के लिए 10 हजार वर्ग मीटर और कमर्शियल के लिए 4 हजार वर्ग मीटर तक 90ए करने और पट्टा जारी करने के पॉवर कमिश्नर या सचिव स्तर पर थे।



निकायों में भी और मिले अधिकार



इसी तरह नगर पालिका,नगर परिषद और नगर निगम एरिया में कमिश्नर या प्राधिकृत अधिकारी 15 हजार वर्गमीटर आवासीय उपयोग के लिए जमीन का पट्टा जारी कर सकता है। अभी तक इन अधिकारियों के पास केवल 5 हजार वर्गमीटर जमीन के पट्‌टे जारी करने के ही अधिकार थे। इससे बड़ी साइज की जमीन के लिए फाइल को मंत्री स्तर पर भेजना पड़ता था।



पिछले कार्यकाल से ले रहे सीख



सूत्रों के मुताबिक अधिकारों को डाइवर्ट करने का एक कारण पिछले कार्यकाल का अनुभव बताया जा रहा है। पिछली बार जब साल 2013 में सरकार के बदलाव के बाद सत्ता में बीजेपी की सरकार आई थी। तब वसुंधरा सरकार ने गहलोत सरकार के आखिरी 6 माह के कार्यकाल की जांच करवाई थी।



तब यूडीएच मंत्री धारीवाल के जेल जाने की स्थिति बन गई थी



इसके अलावा एकल पट्टा प्रकरण की भी पिछली बीजेपी सरकार ने जांच की थी। जिसमें यूडीएच मंत्री धारीवाल के जेल जाने के स्थिति बन गई थी। हालांकि, धारीवाल उस प्रकरण में जेल नहीं गए, लेकिन तत्कालीन यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव जीएस संधु, जेडीए के उपायुक्त और यूडीएच के डिप्टी सेक्रेट्री को जेल जाना पड़ा था।




 


गहलोत सरकार Gehlot government ministers avoiding signing in disputed files increase the power of commissioners CM Ashok Gehlot Rajasthan News विवादित फाइलों में साइन से बच रहे मंत्री कमिश्नर्स के पॉवर बढ़ाए सीएम अशोक गहलोत राजस्थान न्यूज