कूनो में तेजस चीता की हुई मौत, गर्दन पर मिले चोट के निशान, अब तक 4 चीते और 3 शावकों की हो चुकी है मौत

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
कूनो में तेजस चीता की हुई मौत, गर्दन पर मिले चोट के निशान, अब तक 4 चीते और 3 शावकों की हो चुकी है मौत

SHEOPUR. मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक और दुखद खबर आई है। चीता प्रोजेक्ट के तहत लाए गए एक और नर चीता तेजस की मौत हो गई है। तेजस को सुबह घायल अवस्था में पाया गया था। सूचना मिलने के बाद पालपुर चिकित्सकों का दल मौके पर पहुंचा, लेकिन जब मौके पर जाकर उसे चैक किया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि चीता तेजस के गले पर गंभीर चोटें पाई गई हैं। कूनों में अब तक 3 शावकों समेत 7 चीतों की मौत हो गई है।




— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 11, 2023



अधिकारी आपसी झगड़ा मान रहे तेजस की मौत की वजह



वन विभाग के अधिकारियों ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि सुबह करीब 11 बजे चीतों की मॉनिटरिंग के लिए तैनात टीम द्वारा नर चीता तेजस की गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान देखे गए थे। इस चीते को बोमा क्रमांक 6 में रखा गया था। इसकी सूचना मॉनिटरिंग टीम द्वारा पालपुर मुख्यालय पर उपस्थित वन्य प्राणी चिकित्सकों को दी गई। वन्य प्राणी चिकित्सकों द्वारा मौके पर जाकर तेजस चीते का मुआयना किया और उसके घावों को गंभीर पाया। तेजस को बेहोश कर उपचार करने हेतु अनुमति प्राप्त कर तैयारी के साथ चिकित्सकों का दल मौके पर रवाना हुआ। करीब 2 बजे नर चीता तेजस मृत पाया गया। अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद ही इसकी मौत के कारणों का पता लगाया जा सकेगा।



यह खबर भी पढ़ें



रतलाम के गांधी उद्यान में समदड़िया ग्रुप ने फिर काटे 70 वर्ष पुराने हरे पेड़; विधायक ने दिलाई थी पेड़ों को नहीं काटने की शपथ



अब तक 7 चीतों की हो चुकी है मौत 



साउथ अफ्रीका से लाए गए अब तक 7 चीतों की मौत हो चुकी है। इसमें 3 शावक और चार बड़े चीते शामिल हैं। इसके पहले 23 मई को मादा चीता ज्वाला के दो शावकों की मौत हुई थी। चीतों की लगातार मौतों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। चीतों की मौत को लेकर पूर्व में साउथ अफ्रीका वाइल्डलाइफ स्पेशलिस्ट विंसेट वार डेर मर्व भी चिंता जता चुके हैं। उन्होंने चीतों के निवास स्थानों पर बाड़ लगाने का सुझाव दिया था और कहा था कि बिना बाड़ वाले अभ्यारण्य में चीतों को बनाए जाने की कोशिशें में सफलता मिलना बहुत मुश्किल होगा।


गर्दन पर मिले चोट के निशान तेजस चीता की मौत कूनो MP News 4 cheetahs and 3 cubs dead so far injury marks found on neck Tejas cheetah death Kuno एमपी न्यूज अब तक 4 चीते और 3 शावकों की मौत