Jaipur. अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' तीन दिन बाद 15 जून को गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ और पाकिस्तानी इलाकाें में पहुंचेगा। इसके असर से राजस्थान में भी आंधी- बरसात हाेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इससे कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में सिस्टम का सर्वाधिक असर 16-17 जून को रहेगा। 16 जून को यह डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। 14 जून से जोधपुर उदयपुर संभाग के जिलों में आंधी- बारिश शुरू हो सकती है। 16- 17 को इसका क्षेत्र बढ़ेगा, साथ ही सिस्टम की तीव्रता भी बढ़ेगी। पूर्वानुमान के अनुसार कुछ स्थान पर भारी बारिश भी हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
अभी तापमान 43 डिग्री से अधिक
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रविवार को तेज गर्मी रही। ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कोटा में 43.6 डिग्री दर्ज किया गया।
अतिभारी बारिश की चेतावनी
अरब सागर में आगे बढ़ रहा बिपरजॉय तूफान भीषण चक्रवात में बदल गया है। इसने रविवार तेजी पकड़ ली। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के मुताबिक इसके 14-15 जून को गुजरात के तट पर टकराने की आशंका है। इसके बाद यह उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है। सौराष्ट्र-कच्छ के तटीय इलाकों से होता हुआ यह मांडवी (गुजरात) व कराची (पाकिस्तान) के बीच के तटीय क्षेत्रों से अति गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में गुजरेगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 125 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। चक्रवात के असर से गुजरात के विभिन्न भागों में आंधी के साथ भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। एनडीआरएफ ने पोरबंदर, वडोदरा, गिर सोमनाथ के इलाकों में लोगों को चेतावनी देते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है। इस बीच मानसून महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण में पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्यों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है।