इंदौर आया 56 मौतों का जिम्मेदार आतंकी, गुजरात ब्लास्ट के आरोपी शफीक को पत्नी की मौत के बाद पैरोल पर लाए

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर आया 56 मौतों का जिम्मेदार आतंकी, गुजरात ब्लास्ट के आरोपी शफीक को पत्नी की मौत के बाद पैरोल पर लाए

INDORE. इंदौर के दौलतगंज इलाके में रहने वाले एक आतंकवादी मोहम्मद शफीक अंसारी को गुजरात पुलिस पैरोल पर इंदौर लेकर आई है। इस सीरियल ब्लास्ट में 56 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद मोहम्मद शफीक को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया था। मोहम्मद शफीक उज्जैन का रहने वाला है। अंसारी आतंकी सफदर नागौरी और आमिर परवेज का साथी भी रहा है।



15 साल पहले हुई थी गिरफ्तारी



दरअसल 15 वर्ष पूर्व शफीक को गुजरात एटीएस ने सीरियल ब्लास्ट में गिरफ्तार किया था, जिसमें 56 लोगों की जान गई थी। कुछ दिन पूर्व शफीक की पत्नी रिजवाना की मौत हो गई। इंदौर के दौलतगंज में रिजवाना के माता-पिता रहते हैं, मौत के बाद सभी को कुछ दिन का कोर्ट द्वारा पैरोल दिया गया था। 



शफीक को पांच दिन का पैरोल मिला हैः डीसीपी



गुजरात पुलिस के 17 और इंदौर के 30 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भारी सुरक्षा में दौलतगंज उसके ससुराल सेंट्रल कोतवाली पुलिस उसे ले जाती है और रात होते ही सुरक्षा के लिए थाने पर वापस लेकर आ जाते हैं। डीसीपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि उसे पांच दिन का पैरोल मिला है।


शफीक को पैरोल पर लाए 56 मौतों का जिम्मेदार आतंकी MP News गुजरात ब्लास्ट brought Shafiq on parole इंदौर terrorist responsible for 56 deaths Gujarat blast एमपी न्यूज Indore
Advertisment