प्रदेश में तेजी से गिरने लगा पारा, अगले दो दिन छाएंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
प्रदेश में तेजी से गिरने लगा पारा, अगले दो दिन छाएंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

BHOPAL. मप्र में मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले दो दिनों तक बादल छाने के आसार हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से ये बादल छाएंगे। ऐसे में लोगों को अब दिन में सर्दी का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर को मध्य प्रदेश के निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मुरैना भिंड, दतिया, ग्वालियर और नीमच में कोहरा छाया रहेगा। बीते दिन यानी 13 दिसंबर को मलाजखंड, पचमढ़ी और रायसेन में सबसे अधिक ठंड दर्ज किया गया।

अलग-अलग जिलों का तापमान

मौसम विभाग का कहना है कि 13 दिसंबर को जबलपुर में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री, ग्वालियर में 26.6 डिग्री, उज्जैन में 25.5 डिग्री, इंदौर में 25.2 डिग्री और भोपाल में 25.8 सेल्सियस रहा। उमरिया में 24.5, सीधी में 25.4, सतना में 26.3, सागर में 25, रीवा में 26.4, सिवनी में 24.2, नौगांव में 26.1, नरसिंहपुर में 24, मंडला में 26.6, खजुराहो में 25, दमोह में 26.2, टीकमगढ़ में 26.5, छिंदवाड़ा में 25.8, शिवपुरी में 25, रतलाम में 28.2, खरगोन में 27 डिग्री, खंडवा में 27.5, नर्मदापुरम में 28, गुना में 26.2, धार में 24.3, बैतूल में 24.7, मलाजखंड में 23, पचमढ़ी में 22.2 और रायसेन में 22 डिग्री तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया। बता दें कि 12-13 दिसंबर की रात राजगढ़ में पारा 7.2 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया था।

बारिश नहीं होगी, ठंड बढ़ेगी

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का खासा असर दिखाई दे रहा है। इसलिए बादल में छाए हुए हैं। हालांकि, बादल हल्के और बहुत ऊंचाई पर हैं। ऐसे में दिन के समय में ठंड तो बढ़ेगी, लेकिन बारिश नहीं होगी। जैसे ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस खत्म होगा, वैसे ही सर्दी और बढ़ेगी। दूसरी ओर, मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी उत्तर प्रदेश के कुछ अलग-अलग इलाकों में 14-15 दिसंबर को कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

weather department update MP weather एमपी का मौसम पिछले 24 घंटों का मौसम का हाल मौसम विभाग अपडेट मध्यप्रदेश मौसम अपडेट weather condition of last 24 hours Madhya Pradesh weather update