जबलपुर की RDU में हड़ताल ने बिगाड़ा परीक्षाओं का शेड्यूल, लगभग सभी कोर्स के एग्जाम अब जुलाई तक चलेंगे

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
जबलपुर की RDU में हड़ताल ने बिगाड़ा परीक्षाओं का शेड्यूल, लगभग सभी कोर्स के एग्जाम अब जुलाई तक चलेंगे

Jabalpur. जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कर्मचारियों ने 19 दिन तक हड़ताल की जिसका खामियाजा अब विश्वविद्यालय के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय के अधिकांश कोर्स बीए, बीएससी और बीकॉम समेत कई अन्य कोर्स की परीक्षाएं जो कि जून महीने में खत्म हो जानी थी, अब जुलाई के महीने तक चलेंगी। जिसका सीधा असर विश्वविद्यालय के रिजल्ट पर भी निश्चित तौर पर पड़ेगा। उधर कुलसिचव का दावा है कि परीक्षा के मूल्यांकन के लिए वे अतिरिक्त शिक्षक लगाएंगे। पूरी कोशिश की जाएगी कि समय पर रिजल्ट घोषित कर दिए जाएं। 




पूरा टाइम टेबल हुआ री शेड्यूल



हड़ताल के कारण विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं का टाइम-टेबल रीशेड्यूल किया है। बीए, बीएससी, बी कॉम समेत बीबीए के पेपर आगे की तारीख पर बढ़ा दिए गए हैं। बीबीए सेकेंड ईयर का ओपन इलेक्टिव सब्जेक्ट का पेपर अब 12 जून को कराया जाएगा। बीए थर्ड ईयर प्राइवेट एटीकेटी परीक्षा का टाइम टेबल रिवाइज्ड किया गया है साथ ही होमसाइंस सब्जेक्ट का फर्स्ट और सेकेंड पेपर अब 17 जून को होगा। 




जुलाई तक चलेंगी परीक्षाएं




बीकॉम ऑनर्स सेकंड ईयर में भी ओपन और इलेक्टिव का पेपर 16 और 19 जून को होगा। जबकि बीसीए थर्ड ईयर बीसीए 5 का पेपर जून बीएमसी फर्स्ट ईयर का माइनर और इलेक्टिव विषय का पेपर 15 और 17 जून को आयोजित होगा। दूसरी तरफ बीए सेकंड ईयर नियमित छात्रों का पार्टीकल्चर का पेपर 19 नवंबर, बीएससी सेकंड ईयर नियमित छात्रों का ओपन इलेक्टिव और वोकेशनल का पेपर 16 और 19 जून को आयोजित किया जाएगा। 



परीक्षा शेड्यूल आगे बढ़ा है तो सीधा असर रिजल्ट पर भी पड़ेगा लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इस बात के लिए कवायद में जुटा हुआ है कि रिजल्ट डिक्लेयर करने में ज्यादा लंबा अंतराल न हो। बता दें कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परीक्षा के 15 दिन बाद कई एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर चुका है। प्रबंधन यही चाह रहा है कि इस बार भी रिजल्ट जल्द घोषित किए जाएं। इसके लिए अतिरिक्त शिक्षकों को मूल्यांकन के काम में लगाने की योजना है। कुलसचिव भी दावा कर रहे हैं कि रिजल्ट को लेट नहीं होने दिया जाएगा। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ RDU of Jabalpur strike spoiled the schedule of examinations result will also be delayed जबलपुर की RDU हड़ताल ने बिगाड़ा परीक्षाओं का शेड्यूल रिजल्ट में भी होगी देरी