जितेंद्र सिंह, GWALIOR. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम सब लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के वंशज हैं। उन्होंने लोक कल्याण के लिये जो कार्य किए हैं उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। मां अहिल्याबाई होल्कर का ग्वालियर में भव्य स्मारक बनाया जाएगा। बेहटा में बन रहे बस स्टैण्ड का नाम अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखा जाएगा।
बघेल-धनगर समाज के अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा होगा
इसके साथ ही बघेल और धनगर समाज के कल्याण के लिये प्रदेश में एक बोर्ड गठित किया जाएगा। जिसके अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा होगा। लोकमाता अहिल्याबाई के जन्मदिवस पर प्रदेश में एच्छिक अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्र बेहटा में शनिवार को बघेल समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।
एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकताओं ने कहा- हर जगह उपेक्षा हो रही
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आज विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने गुस्सा फूट पड़ा। पूर्व विधायक रामवरण सिंह गुर्जर, बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मदन कुशवाह समेत कई नेताओं ने भाजपा में हो रहे अपमान का दुखड़ा सुनाया। उन्होंने कहा कि हमारी शहर और ग्रामीण के कार्यक्रमों में कोई पूछ परख नहीं हो रही है। नाराज नेताओं ने पहले सिंधिया से अपनी बात कही।
यह खबर भी पढ़ें
सिंधिया ने जिला अध्यक्ष से कहा- यह सब ठीक नहीं है
सिंधिया ने मुख्यमंत्री के आने पर उनसे कहा कि इन नेताओं की बात सुनिए। फिर सभी ने एक-एक कर शिवराज को अपनी बता कही। शिवराज सिंह ने कहा कि मैं बात करता हूं। साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला अध्यक्ष अभय चौधरी को बुलाकर कहा सब लोग आपकी शिकायत कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है। आप सब को साथ लेकर चलिए । इनके अलावा किशन मुदगल समेत कई नेताओं ने भी शहर में उपेक्षा होने की शिकायत सिंधिया से की है।