मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए इस महिला नेत्री ने मांगा टिकट, बीजेपी में मची खलबली, जानें किसने-कहां से मांगा टिकट

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए इस महिला नेत्री ने मांगा टिकट, बीजेपी में मची खलबली, जानें किसने-कहां से मांगा टिकट

अरुण तिवारी, BHOPAL. बीजेपी की राजनीति की अलग ही माया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए प्रयोगों ने पार्टी नेताओं को कुछ ज्यादा ही उत्साहित कर दिया है। यही कारण है कि बीजेपी के नेता पार्टी संगठन को खुलकर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा बताने लगे हैं। बीजेपी की ऐसी ही एक नेत्री हैं जो संगठन में अहम पद पर हैं। वे अब लोकसभा जाना चाहती हैं। यानी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। उन्होंने अपना लोकसभा क्षेत्र भी चुन लिया है। बीजेपी में नेता गुपचुप तरीके से टिकट की जुगत लगाते हैं, लेकिन वे इस बारे में वे खुलकर बता चुकी हैं। आखिर कौन हैं ये नेत्री और क्यों जाना चाहती हैं लोकसभा। आइए आपको बताते हैं पूरी कहानी।

माया को चाहिए लोकसभा टिकट

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया अब लोकसभा सांसद बनना चाहती हैं। माया ने अपनी ये इच्छा संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं को बता दी है। उन्होंने लिखकर दे दिया है कि वे अब लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। दरअसल उनकी इच्छा क्यों जाग्रत हुई है इसके पीछे ठोस कारण है। वे होशंगाबाद से हैं और इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। इसका कारण है होशंगाबाद सांसद उदयप्रताप सिंह का विधायक बनना और फिर मंत्री पद मिलना। यानी माया को यह तय हो गया है कि उदयप्रताप सिंह अब सांसद का चुनाव नहीं लड़ेंगे यानी इससे अच्छा लोकसभा जाने का मौका उनको नहीं मिलेगा।

मोदी महिलाओं को राजनीति में आगे बढ़ाना चाहते हैं

माया नारोलिया मानती हैं कि होशंगाबाद बीजेपी की सीट है और लोग वोट सांसद को नहीं बल्कि, मोदी को डालते हैं। यानी उनकी जीत की गारंटी है। उन्होंने नहले पर दहला मारने की कोशिश की है। उदय प्रताप जैसे ही मंत्री बने वैसे ही माया ने लोकसभा टिकट के लिए अपनी कोशिशें तेज कर दीं। उन्होंने संगठन को लिखकर दे दिया है कि वे लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। माया को इस नाते भी अपना पलड़ा भारी लगता है क्योंकि मोदी महिलाओं को राजनीति में आगे बढ़ाना चाहते हैं। महिला आरक्षण का कदम भी मोदी ने ही आगे बढ़ाया है। इस सीट के लिए बीजेपी के पास कई दावेदार हैं लिहाजा उन्होंने समय से पहले ही इस ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं।

माया ने माना वे बनना चाहती हैं सांसद

राजनीति में काम करने वाले हर नेता को चुनाव लड़ने की इच्छा होती है और इसे स्वभाविक भी माना जाता है। लेकिन बीजेपी में ये माना जाता है कि जो अपने बारे में ज्यादा प्रचारित और प्रसारित करने लगता है पार्टी उससे परहेज बरतती है। यही कारण है कि बीजेपी में जो लोग टिकट के लिए सीरियस होते हैं वे गुपचुप तरीके से अपनी कोशिशें करते हैं। माया नारोलिया कहती हैं कि वे होशंगाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। वहां के सांसद अब मंत्री बन चुके हैं लिहाजा वो सीट खाली हो गई है। उन्होंने इस बारे में संगठन को बता दिया है। अब गेंद संगठन के पाले में है यानी आगे संगठन की मर्जी।

बच्चे को अपनी इच्छा माता को बतानी पड़ती है

माया कहती हैं कि बच्चे को अपनी इच्छा माता को बतानी पड़ती है तभी तो मां को पता चलता है कि बच्चा क्या चाहता है। कभी-कभी बच्चे को अपनी बात मनवाने के लिए मां के सामने रोना भी पड़ता है। अब देखते हैं कि माया की ये इच्छा पूरी होती है या नहीं। अब बीजेपी भोपाल में लोकसभा चुनाव के पहले महिलाओं का अधिवेशन करने जा रही है। इस अधिवेशन में उत्तर भारत के राज्यों की महिलाएं शामिल होंगी। भोपाल में होने वाले इस अधिवेशन में उत्तर भारत के राज्यों जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड की महिलाएं शामिल होंगी।

फरवरी में होगा अधिवेशन

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नरोलिया ने बताया कि उत्तर भारत के सभी राज्यों की महिला कार्यकर्ता इस अधिवेशन में शामिल होंगी। फरवरी महीने में यह अधिवेशन किया जाएगा। इसकी तारीख और स्थान जल्द ही तय हो जाएगा।

MP News एमपी न्यूज Madhya Pradesh Lok Sabha elections मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव Maya Narolia asked for ticket turmoil in MP BJP from where did Maya Narolia ask for ticket माया नारोलिया ने मांगा टिकट मप्र बीजेपी में खलबली माया नारोलिया ने कहां से मांगा टिकट