ग्वालियर में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था, अमित शाह और राजनाथ समेत कई राज्यों के CM का होना है आगमन, 100 से ज्यादा VIP भी आमंत्रित

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
ग्वालियर में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था, अमित शाह और राजनाथ समेत कई राज्यों के CM का होना है आगमन, 100 से ज्यादा VIP भी आमंत्रित

Gwalior. ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोम की बेटी मंगलवार को परिणय सूत्र में बंधने जा रही हैं। इस हाईप्रोफाइल विवाह समारोह में शिरकत करने देश के गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 6 राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल शामिल होने जा रहे हैं। इनके अलावा 100 से ज्यादा वीआईपी भी गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं। जिसे देखते हुए ग्वालियर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। वीआईपी लोगों की सुरक्षा में 5 डीएसपी और 250 जवानों को तैनात किया गया है। 



सुबह से आने शुरू हो जाएंगे गेस्ट




मंगलवार सुबह 11 बजे से ही अतिथियों का आगमन शुरू हो जाएगा। वहीं विवाह समारोह में 50 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस विवाह समारोह को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर तैयारियों को फाइनल टच दे चुका है। जिले के सभी अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। शहर के वीआईपी गेस्ट हाउस और होटलों में पूरी तरह से फुल हो चुकी हैं। 



एसपी कर रहे सुरक्षा का सुपरविजन




ग्वालियर एसपी राजेश चंदेल इस शादी समारोह में आने वाले वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा का सुपरविजन कर रहे हैं, बैठकों का दौर जारी है। वहीं वीआईपी रूट पर ट्रैफिक की निगरानी समेत विभिन्न स्तर पर सुरक्षा का जायजा लिया जा चुका है। इस दौरान कई रूट पर ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा। शहर के पड़ाव व विश्वविद्यालय क्षेत्र के होटलों के रूट पर भी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की जाएगी। डी श्रीनिवास वर्मा ने शिवपुरी, गुना व अशोकनगर जिलों से ट्रैफिक व महिला बल सहित 250 बल ग्वालियर भेजने के निर्देश जारी किए हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • मप्र में सीएम हाउस पहुंचे भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव और गोविंद राजपूत, मुख्यमंत्री ने दी तालमेल के साथ काम करने की नसीहत



  • खाना बनाने आगरा-दिल्ली से बुलवाए हलवाई




    केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने बिटिया की शादी में मेहमानों का स्वागत करने और लजीज व्यंजन बनाने के लिए आगरा और दिल्ली के कैटरर्स को जिम्मा सौंपा है। आगरा की टीम चाट पर ध्यान देगी तो ग्वालियर की टीम खाने पर। कैटरिंग के लिए 4 पंडाल बनवाए गए हैं जहां 400 लोगों की टीम स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में जुटे हुए हैं। इस शादी में 45 हजार लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है। 


    100 से ज्यादा VIP भी आमंत्रित अमित शाह और राजनाथ होंगे शामिल नरेंद्र तोमर की बेटी की शादी more than 100 VIPs also invited Amit Shah and Rajnath will attend Narendra Tomar's daughter's wedding