उत्तर-पूर्वी MP में मूसलाधार बारिश, टीकमगढ़-निवाड़ी में उफनाए नाले, दतिया में 2.4 इंच बारिश, टीकमगढ़-झांसी हाईवे पानी में सराबोर

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
उत्तर-पूर्वी MP में मूसलाधार बारिश, टीकमगढ़-निवाड़ी में उफनाए नाले, दतिया में 2.4 इंच बारिश, टीकमगढ़-झांसी हाईवे पानी में सराबोर

Bhopal. आखिरकार मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो चुका है। फिलहाल उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। टीकमगढ़, दतिया और निवाड़ी में झमाझम बारिश का दौर ऐसा चला कि अनेक नाले उफान मारने लगे। टीकमगढ़-झांसी हाइवे पर पानी भर गया। यहां तक कि पृथ्वीपुर में पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के बंगले में भी पानी घुस गया। भारी बारिश के बीच निवाड़ी जिले में करीब 3 जर्जर मकान गिरने की खबर मिल रही है, जबकि कई घरों में पानी घुस जाने से लोग परेशान हुए। भारी बारिश के चलते 5वीं और 8वीं की पूरक परीक्षा में बच्चे परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच पाए। वहीं टहरौली में उफान मार रहे नाले को पार करते वक्त एक बाइक बह गई, हालांकि उसका चालक सही सलामत किनारे आ गया। 




  • यह भी पढ़ें 


  • इंदौर में वीडियो बनाकर आत्मघाती कदम उठाने वाले दंपति का अपने ही परिवार से था संपत्ति विवाद, बूढ़े माता-पिता ने की थी कई शिकायतें



  • प्री मानसून की है यह बारिश




    इसी तरह दतिया में भी एक ही दिन में 2.4 इंच बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानी कह रहे हैं कि अभी यह प्री मानसून बारिश का दौर है, प्रदेश में 3 दिन बाद मानसून की एंट्री होगी। माना जा रहा है कि बिपरजॉय तूफान के असर के चलते यह बारिश हुई है। इधर भोपाल और इंदौर में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो 25 जून तक मानसून जबलपुर, शहडोल, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, नरसिंहपुर तक आ सकता है। इसके बाद अरब सागर से मानसून की एक्टिविटी शुरू होगी। 




    कहां-कहां कितनी बारिश




    बीते 24 घंटों में दतिया में 2.4, दमोह में 1, सतना में 0.43, मंडला में 0.44, नौगांव में 0.31, खजुराहो में 0.21, रायसेन में 0.28 इंच बारिश हुई। बाकी जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। इधर मौसम विभाग ने 22 जून को भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, देवास, हरदा, बैतूल, शाजापुर, आगर-मालवा, सतना, अनूपपुर, रीवा, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना और छिंदवाड़ा में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। 



    बारिश के चलते लुढ़का पारा




    इधर एक दिन की प्री मानसून बारिश ने प्रदेश के अनेक जिलों में गर्मी के असर को कम कर दिया है। प्रदेश के 9 जिलों में पारा लुढ़ककर सामान्य से कम दर्ज हुआ। जिस वजह से मौसम में ठंडक घुल चुकी है। शिवपुरी जिला सबसे ठंडा रहा, यहां तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया है। 


    झांसी हाईवे पानी में सराबोर दतिया में 2.4 इंच बारिश टीकमगढ़-निवाड़ी में उफनाए नाले MP में मूसलाधार बारिश Jhansi highway drenched in water 2.4 inches of rain in Datia overflowing drains in Tikamgarh-Niwari Torrential rains in MP