/sootr/media/post_banners/9c37a93f3dd113a193893d43ee62d51bbbe379ca4542dbd2b96a3292c8ea41f2.jpeg)
अरुण तिवारी, भोपाल. उम्मीदवार घोषित करने का सिलसिला शुरु करने के साथ ही बीजेपी ने उनको चुनाव जीतने की ट्रेनिंग देना भी शुरु कर दिया है। बीजेपी मुख्यालय में संगठन ने सभी घोषित 39 प्रत्याशियों समेत सभी सीटों के विस्तार,संयोजक और प्रभारियों को बुलाया। प्रत्याशियों को ये साफ शब्दों में बताया गया कि वे अपनी भाषा में संयम रखें। विरोध करने वाले या बागी होने वाले नेताओं पर कोई टिप्पणी न करें। इस बैठक में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सहप्रभारी अश्वनि वैष्णव,प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर,सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद थे। भूपेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस नेरेटिव सेट कर रही है लेकिन हम रुठों को मना लेंगे। वीडी शर्मा ने सभी नेताओं से कहा कि इस बैठक के बारे में बाहर एक शब्द भी न बोलें।
हर हाल में जीतना है चुनाव
बीजेपी संगठन के सभी दिग्गज नेताओं ने घोषित प्रत्याशियों को नसीहतों की घुट्टी पिलाई। भूपेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी इस बार 150 सीटें जीतने जा रही है। ये आंकड़ा घोषित उम्मीदवारों की जीत से ही तय होगा इसलिए हर हाल में चुनाव जीतना है। भूपेंद्र यादव ने कहा कि जो लोग टिकट न मिलने से नाराज हैं उनको हम मना लेंगे। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पूरी सतर्कता के साथ चुनाव लड़ना है किसी भी तरह की चूक भारी पड़ सकती है। चुनाव में किसी भी किस्म की गलती या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा कि उम्मीदवारों को विरोधियों पर रखें पूरी नजर रखनी है। साथ ही वे नाराज नेता या बागियों पर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया न दें। मोबाइल पर बात करते समय भी उम्मीदवारों को पूरी सतर्कता बरतनी है। वीडी शर्मा ने कहा कि सारे कार्यकर्ता पार्टी के काम में जुटे हैं, थोड़ी बहुत नाराजगी है जो ठीक हो जाएगी।
बैठक की बात बाहर न बताएं
इस बैठक में एक और नसीहत दी गई। बैठक में शामिल सभी नेताओं से कहा गया कि वे बैठक की बातें बाहर मीडियों को न बताएं। इसका असर भी बाहर नजर आया। उम्मीदवारों ने नपे-तुले शब्दों में ही अपनी प्रतिक्रिया दी। ओमप्रकाश धुर्वे से जब मीडिया ने सवाल पूछे तो वीडी शर्मा ने पीछे से आकर कह दिया कि बाहर चुप रहें। वहीं प्रीतम लोधी को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मीडिया के सामने से अपने साथ ले गए।
ये खबर भी पढ़ें...
ये खबर भी पढ़ें...
जल्द घोषित होगी दूसरी सूची
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठकों का दौर जारी है। ये नेता पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर मंथन कर रहे हैं। जल्द ही पार्टी दूसरी सूची घोषित कर सकती है जिसमें 50 से ज्यादा नाम हो सकते हैं। भूपेंद्र यादव ने द सूत्र से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने नेरेटिव सेट किया है लेकिन पार्टी 150 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। टिकट के क्राइटेरिया पर यादव ने कहा कि यह गोपनीय विषय है क्योंकि अभी और भी सीटों के उम्मीदवार घोषित करना है। कांग्रेस की कर्ज माफी का कोई असर नहीं है क्योंकि काठ हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। इन 39 उम्मीदवारों में से हम अधिकांश सीटें जीतने जा रहे हैं।