मध्यप्रदेश में 18 IAS के ट्रांसफर, मनु श्रीवास्तव को भारी भरकम विभाग, संजय कुमार शुक्ला मंत्रालय से बाहर, राजभवन भेजे गए

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
मध्यप्रदेश में 18 IAS के ट्रांसफर, मनु श्रीवास्तव को भारी भरकम विभाग, संजय कुमार शुक्ला मंत्रालय से बाहर, राजभवन भेजे गए

BHOPAL. मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव सरकार ने 18 IAS के तबादले किए हैं। मनु श्रीवास्तव को मेन स्ट्रीम लाइन में लाकर भारी भरकम विभाग दिए गए हैं। संजय कुमार शुक्ला से उद्योग विभाग छीना और पीएचई भी ले लिया, इससे लगता है कि शुक्ला की राणा से नाराजगी भारी पड़ गई है।

IAS.png


IAS1.png

IAS2.png

डीपी आहूजा लंबे समय बाद मेन स्ट्रीम में आए

मनीष रस्तोगी को पहले पूल में डाला था, अब वापस लाकर ठीक-ठाक विभाग दे दिए हैं। डीपी अहूजा लंबे समय से राजभवन में थे अब मेन स्ट्रीम में लाए गए हैं। सुखवीर सिंह को हल्का विभाग देकर लूप लाइन में डाला जो किरार समाज के हैं और शिवराज के करीबी भी माने जाते हैं। ई रमेश लंबे समय से लूप लाइन में थे, अब मुख्य धारा में लौटे। वरवड़े स्टडी लीव से लौटकर उच्च शिक्षा आयुक्त बने। संजीव सिंह को लूप लाइन में डाला इनकी बहुत शिकायतें आ रही थीं।

शिवराज के खास मनीष सिंह को लूप लाइन डाला

रामराव भोंसले को लूप लाइन में डाला वहीं सूफिया फारुकी वली को मेन स्ट्रीम में लाया गया है। मनीष सिंह, इकबाल सिंह बैंस और शिवराज सिंह चौहान के खास थे इन्हें भी लूप लाइन में डाल दिया है। तरुण राठी गुना कलेक्टर थे इन्हें बस हादसे के बाद हटा दिया गया था अब लूप लाइन में डाला। सौरव कुमार सुमन जबलपुर कलेक्टर थे इनको भी लूप लाइन में डाला। थप्पड़ कांड से चर्चा में आई निधि निवेदिता को लूप लाइन में ही हैं। नीरज वशिष्ठ शिवराज के सर्वेसर्वा माने जाते थे अब इन्हें हल्का विभाग दिया गया है।

MP News एमपी न्यूज Madhya Pradesh IAS 18 IAS transferred in MP Manu Srivastava Sanjay Kumar Shukla out of ministry मध्यप्रदेश आईएएस मप्र में 18 आईएएस के तबादले मनु श्रीवास्तव संजय कुमार शुक्ला मंत्रालय से बाहर