BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले तबादले का दौर जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों को इधर से उधर किया जा रहा हैं। इसी बीच एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उन्हें नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। मध्य प्रदेश सरकार ने 25 आईएएस और 42 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
इंदौर हाईकोर्ट में महाकाल लोक पर लगी याचिका खारिज, आवेदन में मिश्रा ने खुद को समाजसेवी बताया था, शासन ने कहा कांग्रेस प्रवक्ता
INDORE. उज्जैन में आई आंधी-तूफान के दौरान महाकाल लोक में लगी सप्तऋषियों की मूर्तियों के गिरने और टूटने के मामले में लगी जनहित याचिका इंदौर हाईकोर्ट से खारिज हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने यह याचिका लगाई थी और यही खारिज होने का बड़ा कारण बनी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
विदिशा में शिक्षक के साथ गांव के दबंगों ने की मारपीट, स्कूल में घुसकर बच्चों के सामने की पिटाई, सरकारी दस्तावेज फाड़े
अविनाश नामदेव, VIDISHA. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के ग्राम धानोदा के माध्यमिक शाला स्कूल से एक ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई है जिसने मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां 2 लोगों ने इस कदर उत्पात मचाया की शिक्षक से लेकर बच्चे तक डरे ओर सहमे हुए हैं। दरअसल भोपाल मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर विदिशा जिले के धानोदा स्कूल में एक शिक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हैंडपंप को लेकर यह पूरा झगड़ा शुरू हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
कुक्षी में मंदिर के बाहर लगाया हरिजनों के नहीं आने का बोर्ड, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम, प्रशासन ने हटाया फ्लैक्स
KUKSHI DHAR. कुक्षी में बोर्ड लगाकर शिव मंदिर में प्रवेश को लेकर जाति सूचक शब्द लिखे जाने का मामला सामने आया है। यहां बोर्ड लगाकर हरिजनों को मंदिर में जाने से रोका गया। जातिसूचक शब्द लिखे जाने के बाद हरिजन समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए धरना दिया। इस मामले में सभी ने मंदिर में कर्ताधर्ता प्रहलाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मांग की है। वहीं इस संवेदनशील मामले को लेकर प्रशासन ने मंदिर से बोर्ड को हटा दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...