संजय गुप्ता, INDORE. मप्र की परिवहन विभाग की चौकियों पर हो रही वसूली को लेकर सभी ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन ने एक बार फिर एकजुटता दिखाई है। साथ ही परिवहन विभाग से जुड़े सभी दस लाख लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है। साथ ही मध्य प्रदेश शासन को बता दिया है कि प्रदेश की यदि 15 अगस्त तक यह भ्रष्ट चौकियां बंद करने का फैसला नहीं होता है तो 16 अगस्त से हम कड़े फैसला करेंगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। यह फैसला शनिवार (15 जुलाई) की रात को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में सुनाया गया।
बैठक में यह बोले एसोसिएशन के पदाधिकारी
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस, इंदौर ट्रक ऑपरेट एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ही परिवहन मंत्री राजूपत, परिवहन आयुक्त एसके झा, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना की उपस्थिती में बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि 15 दिसंबर को हुई बैठक में फैसला हुआ था कि इन चौकियों को लेकर तीन माह में समिति बनाकर फैसला लिया जाएगा और चौकियों पर कोई वसूली नहीं होगी। लेकिन मार्च में भी कोई रिपोर्ट नहीं आई। हम समिति से भी मिले और सात जून को बात हुई तो उन्होंने कहा कि पॉजीटिव रिपोर्ट बनी है और शासन को भेजी है, दो माह में चौकियां बंद होने पर सहमति है। इसमें फैसला सीएम लेंगे। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। इसलिए हमने फैसला लिया है कि 15 अगस्त तक भ्रष्टाचार यह चौकियां बंद की जाए, नहीं तो हम 16 अगस्त से बड़ा आंदोलन करेंगे।
बैठक में ये पदाधिकारी हुए शामिल
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ हुई बैठक में एआईएमटीसी के अध्यक्ष अमृतलाल नागर, चेयरमैन डॉ. जीआर शनमुगप्पा, कोर कमेटी अध्यक्ष और चेकपोस्ट व राजमार्ग भ्रष्टाचार समिति के प्रमुख बलमकीत सिंह के साथ ही अरविंद अप्पा, विजय कालरा, राकेश तिवारी, सीएल मुकाती, हरीश झवर, राजेंद्र सिंह त्रेहन, पवन शर्मा, रघुबीर सिंह व अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े...
सेंधवा चौकी से ही हर दिन 1.12 करोड़ की अवैध वसूली
इसके पहले एसोसिएशन ने यह भी आरोप लगाए कि मप्र में आने-जाने वाले ट्रकों से प्रति ट्रक 1500 रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। इस तरह हर साल 300 से 400 करोड़ रुपए की अवैध वसूली हो रही है। इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के राजेंद्र त्रेहन ने बताया कि बालसमुंद सेंधवा चौकी से हर दिन सात से आठ हजार वाहन निकलते हैं, इस हिसाब से हर दिन 1.12 करोड़ रुपए की अवैध वसूली केवल इसी चौकी से ही होती है। मप्र में 43 परिवहन चौकियां बनी हैं और सभी जगह इसी तरह ट्रक चालकों से अवैध वसूली की जा रही है।