UJAIN. मध्य प्रदेश में खुलेआम रिश्वतखोरी का खेल जारी है। ताजा मामला उज्जैन के खाचरौद से सामने आया है। यहां लोकायुक्त ने एक इंजीनियर को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी इंजीनियर ने बिल पास करने के लिए फरियादी से रिश्वत मांगी थी।
विधायक निधि से कार्य के भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत
यह कार्रवाई उज्जैन लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन में निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव, दीपक सेजवार की टीम ने की है। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि आवेदक दिलीप सोनार्थी ने ग्राम पंचायत नंदवासला तहसील खाचरोद में विधायक निधि से सीमेंट कंक्रीट का कार्य कराया था। जिसका 1,20,000 रुपए का बिल अटका हुआ था। बिल पास करने के लिए उपयंत्री सोनू साहू फरियादी से 20,000 रुपए रिश्वत मांग रहा था।
यह खबर भी पढ़ें
लोकायुक्त टीम ने इंजीनियर सोनू साहू को ऑफिस में ही दबोचा
आवेदक दिलीप सुनार्थी परेशान होकर इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर इंजीनियर को आज फरियादी से 20 हजार घूस लेते हुए कार्यालय में ही दबोच लिया। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।