उज्जैन में पूर्व सीएम उमा भारती की नसीहत; बोलीं- कांग्रेस का मजाक ना उड़ाए बीजेपी नेता, महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं पूर्व सीएम

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
उज्जैन में पूर्व सीएम उमा भारती की नसीहत; बोलीं- कांग्रेस का मजाक ना उड़ाए बीजेपी नेता, महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं पूर्व सीएम

UJJAIN. मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचीं। यहां उन्होंने बाबा महाकाल का गर्भगृह में पहुंचकर विशेष पूजन-अर्चन किया और  दंडवत प्रणाम करती हुई नजर आईं। गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन करने के बाद वह नंदी हॉल में पहुंचीं, जहां उन्होंने कुछ देर बाबा महाकाल के मंत्रों का जाप भी किया। मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मां शिप्रा का स्वच्छ जल बाबा महाकाल को अर्पित हो, बस मेरी यही कामना है। मंदिर में दर्शन को लेकर कहा कि मुझे बहुत आनंद आया। हमारे जैसे लोगों के दर्शन करने के कारण भी श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन करने में कोई परेशानी नहीं आई। यह मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए एक अच्छी बात है।



तोमर को संयोजक बनाना कोई बड़ी बात नहीं 



नरेंद्र सिंह तोमर को प्रदेश संयोजक बनाने के जवाब में उमा ने कहा, इसमें क्या बड़ी बात है। हमारी तो सरकार ही बन रही है। श्रावण मास में अधिक मास आने के जवाब में कहा कि यह अधिकमास भारत के लिए कल्याणकारी साबित होगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भैया शिवराज के लिए भी लाभकारी साबित होगा। मिशनरी स्कूलों में तिलक लगाने और कलावा बांधने पर प्रतिबंध की बात पर उन्होंने कहा कि इस मामले को देखना और इस पर उचित कार्रवाई करने का काम सरकार और गृहमंत्री का है।



विपक्ष का लोकतंत्र में एक अलग अधिकार और स्थान है



एक प्रश्न के जवाब में उमा भारती ने कहा कि यदि सीएम शिवराज मध्यप्रदेश में फिर भाजपा सरकार बनने की बात कहते हैं तो इसमें गलत कुछ नहीं है। क्योंकि इसे कहे बिना चुनाव ही नहीं लड़ा जा सकता है। मैं तो भाजपा के लोगों को समझाती हूं कि विपक्ष के लोगों का मजाक बनाना बंद कर दें। क्योंकि वह विपक्ष है, उनका लोकतंत्र में एक अलग अधिकार और स्थान है। आपको भी लोगों के दिलों में स्थान बनाना होगा। उन्होंने कहा, वर्तमान में भाजपा का केंद्र और प्रदेश में कोई विकल्प नहीं है।



नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं हैः उमा भारती



पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदू, राष्ट्रवाद, स्वदेशी, राम और रोटी के मुद्दे पर काम कर रहे हैं। उनका कोई मुकाबला नहीं है। अन्य पार्टियां चाहे कितने ही हाथ पैर मजबूत कर लें, लेकिन जब तक सिर मजबूत नहीं होगा, वह भाजपा का मुकाबला नहीं कर पाएंगे।



यह खबर भी पढ़ें



मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, उमा भारती बोलीं- सच सामने आएगा



शराबबंदी पर शिवराज सरकार की नियत साफ



उमा भारती ने कहा, मैं शिवराज जी का सम्मान करती हूं, वह मेरे बड़े भाई हैं। मैं जब महाकाल दर्शन कर लौट रही थी, उसी समय मुझे यह सूचना मिली कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी हो चुकी है और 2500 अहाते एक साथ गिरा दिए गए हैं। सरकार ने शराबबंदी कर यह साबित कर दिया कि इस फैसले पर उनकी नियत हमेशा साफ रही है। चंद्रयान का जाना और हमें सफलता मिलना, इस बात का संकेत है कि अब अंतरिक्ष में भी हम उन देशों की बराबरी में आ गए हैं, जो अब तक शीर्ष पर बने हुए थे।


MP News एमपी न्यूज Ujjain Uma Bharti's advice BJP leaders should not make fun of Congress former CM reached to visit Mahakal उमा भारती की नसीहत कांग्रेस का मजाक ना उड़ाए बीजेपी नेता महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं पूर्व सीएम