/sootr/media/post_banners/f0f873f20d6de24af8677372ab996661ad9135f295b1fa21432c2f0ea9c10155.jpeg)
BHOPAL. विजयराघवगढ़ विधायक पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक ने गोरक्ष पीठाधीश्वर, सनातन हिंदू संस्कृति के अग्र संवाहक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर विजयराघवगढ़ में निर्मित होने वाले “हरिहर तीर्थ” के कार्यक्रम में आने का न्योता दिया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में आने की सहमति जताई।
संजय पाठक ने योगी आदित्यनाथ को तीर्थधाम की जानकारी दी
विधायक संजय पाठक ने योगी आदित्यनाथ को जन्मदिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएम योगी ने इस तीर्थ निर्माण के बारे में पूरी जानकारी ली। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने सीएम योगी जी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें 12 जून को होने वाले हरिहर तीर्थ निर्माण के भूमि पूजन में साक्षी बनने के लिए आग्रह किया। विधायक पाठक ने हरिहर तीर्थ धाम निर्माण के संबंध में सीएम योगी को विस्तृत जानकारी भी दी।