ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद बैठक में हंगामा, ईसी मेंबर से कुलपति बोले- आप मुझे अपमानित करते हो

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद बैठक में हंगामा, ईसी मेंबर से कुलपति बोले- आप मुझे अपमानित करते हो

जितेंद्र सिंह, GWALIOR. जीवाजी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कार्यपरिषद की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में कार्यपरिषद सदस्य (ईसी मेंबर) और कुलपति के बीच जमकर हंगामा हो गया। बैठक में ईसी मेंबर ने आरोप लगाए तो कुलपति उखड़ गए। उन्होंने कहा कि आप मुझे जानबूझकर सबके सामने अपमानित करते हैं।



300 कॉलेजों का संबद्धता का मामला गर्माया



दरअसल, प्रतिवर्ष कॉलेजों का प्रत्यक्ष निरीक्षण उपरांत अनुशंसा होने पर संबद्धता देने का प्रस्ताव कार्यपरिषद की बैठक में रखा जाता है। कार्यपरिषद की बैठक से प्रस्ताव पास होने के बाद संबंधित कॉलेजों की संबद्धता जारी की जाती है, लेकिन कार्यपरिषद सदस्यों ने कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी पर आरोप लगाए कि आपने बिना बैठक करवाए ही नियम विरुद्ध तरीके से 300 कॉलेजों को संबद्धता दे दी है।



नियमित बैठक न बुलाने का मुद्दा भी गरमाया



कार्यपरिषद सदस्य डॉ. शिवेंद्र सिंह राठौर ने बैठम में कुलपति से आपत्ति व्यक्त की कि आप नियमित कार्यपरिषद की बैठक नहीं बुलाते हैं, जबकि आपको नियमित बैठक बुलाना चाहिए। इस पर कुलपति ने जवाब दिया कि हमको जब आवश्यकता होगी हम बैठक बुलाएंगे। हम अपनी सुविधा के अनुसार बैठक बुलाएंगे। 



यह खबर भी पढ़ें



ग्वालियर में दो फीट जमीन के लिए युवक की हत्या करने आए थे; मां ने बीच में आकर गोली सीने पर ली, महिला की मौत



बैठक में कुलपति और ईसी मेंबर में तीखी बहस



कार्यपरिषद बैठक में जब ईसी मेंबर डॉ. शिवेंद्र सिंह राठौर ने लगातार कुलपति पर हमला बोला तो कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी भी उग्र हो गए। प्रो. अविनाश तिवारी ने शिवेंद्र राठौर पर आरोप लगाया कि आप जानबूझकर सबके सामने मुझे अपमानित करते हैं।



दो माह बाद राठौर का कार्यकाल खत्म होने वाला है 



दरअसल, पहली बार हुआ है जब कुलपति और ईसी मेंबर में इतनी तीखी नोंकझोंक हुई है। ईसी मेंबर प्रत्येक बार बैठक में कुलपति को दबा लेते थे। कुलपति भी सुनकर चुपचाप रह जाते थे, लेकिन ईसी मेंबर शिवेंद्र सिंह राठौर का कार्यकाल अगले दो माह में खत्म हो रहा है। इसका फायदा उठाते हुए कुलपति भी ईसी मेंबर शिवेंद्र सिंह से उलझ गए।


MP News एमपी न्यूज Jiwaji University in Gwalior uproar in the executive council meeting Vice Chancellor said to EC member you humiliate me ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय कार्यपरिषद बैठक में हंगामा ईसी मेंबर से कुलपति बोले आप मुझे अपमानित करते हो