वसुंधरा राजे मिलीं जेपी नड्डा से, रविवार को आएंगे जयपुर, शुरू करेंगे ''नहीं सहेगा राजस्थान'' अभियान 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
वसुंधरा राजे मिलीं जेपी नड्डा से, रविवार को आएंगे जयपुर, शुरू करेंगे ''नहीं सहेगा राजस्थान'' अभियान 

JAIPUR. चुनाव से पहले राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए भाजपा रविवार 16 जुलाई से 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान' शुरू करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अभियान की शुरुआत के लिए रविवार को जयपुर के पास बीलवा में आएंगे। 



दिल्ली में नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की



इस बीच जयपुर यात्रा से पहले गुरुवार को दिल्ली में नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब सवा घंटे मुलाकात हुई। इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि राजस्थान में पार्टी अब चुनाव संबंधी कमेटियां गठित करने जा रही है और राजे की इन कमेटियों में अहम भूमिका हो सकती है। गौरतलब है गुरुवार को जयपुर में पार्टी की विधायक दल की बैठक थी, लेकिन राजे इस बैठक को छोड़कर दिल्ली गई थी।



गांव ढाणी तक बनाया जाएगा माहौल



पार्टी के रविवार से शुरू हो रहे नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के जरिए बीजेपी गांव-ढाणी तक सरकार के खिलाफ माहौल खड़ा करेगी। पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि मौजूदा सरकार के इस साढ़े चार साल में जो कुशासन रहा, उसके खिलाफ अब जनता में आक्रोश है। जनता मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान रही है  इन्हीं परेशानियों को लेकर बीजेपी 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान शुरू कर रही है, जिसमें भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, पेपर लीक सहित कई मुद्दों को लेकर अभियान गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक चलाया जाएगा।



इस अभियान के तहत स्टीकर लगाने के साथ सभाएं और जनसंपर्क समेत कई तरह के कार्यक्रम होंगे।  



यह खबर भी पढ़ें



सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष बोले- एकजुट रहो और ऐसा कुछ मत कहो या करो जिससे पार्टी को परेशानी हो



चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी भी शुक्रवार से राजस्थान में रहेंगे



अभियान का शुभारंभ जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। नड्डा के राजस्थान दौरे से पहले नवनियुक्त चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी भी शुक्रवार से राजस्थान में रहेंगे। इस अभियान को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी। शनिवार को चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी बीजेपी विधायकों और प्रमुख नेताओं के साथ आगामी रणनीति को लेकर चर्चा कर सकते हैं।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Jaipur जयपुर Vasundhara met Nadda Nadda will come to Jaipur on Sunday will start 'Nahi Sahega Rajasthan' campaign वसुंधरा मिलीं नड्डा से रविवार को नड्डा आएंगे जयपुर शुरू करेंगे 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान