संजय गुप्ता, INDORE. प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बड़ी गंभीरता के साथ कहना चाहता हूं कि देश और प्रदेश में षड्यंत्र करके अस्थिरता व हालात बिगड़ने का कार्य करने वाले लोगों में मिस्टर बंटाढार दिग्विजय सिंह अग्रणी भूमिका में है।
पाकिस्तान की खराब सड़क को मध्यप्रदेश की बताकर ट्वीट करते हैं
सरसंघ चालक जी के बारे में झूठ लिखकर सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट करके परोसना कानूनन अपराध तो है ही साथ ही समाजों में किस तरह विद्वेष फैलाया जा सकता है और अपनी स्ट्रेटजी के माध्यम से किस तरह अल्पसंख्यक और अन्य वर्गों को जोड़कर इस तरह का झूठ परोसना दुर्भाग्यपूर्ण होने के साथ-साथ उससे कहीं ज्यादा घातक भी है। जिस तरह पूर्व में दिग्विजय सिंह ने कहीं और की घटना जिसके अंदर मस्जिद पर भगवा लहराने की घटना को मध्यप्रदेश का बताकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और फिर बाद में उनके द्वारा डिलीट कर दी गई थी एवं पाकिस्तान की खराब सड़क को मध्यप्रदेश की सड़क बताकर ट्वीट करते हैं। इस तरह का झूठ फैलाने और वातावरण बिगाड़ने वाले व्यक्ति दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न उठाते हैं।
दिग्विजय हो या कमलनाथ इनको प्रदेश की जनता जवाब देगी
मोहनचंद शर्मा को शहीद करने वाले आतंकियों की फांसी को फेक एनकाउंटर कहते हैं जो उस आरोपी के गले भी लगते थे ये प्रदेश में वातावरण बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। कांग्रेसियों के खून में खासकर दिग्विजय सिंह के डीएनए में अंग्रेजों के साथ-साथ मुगलों के भी जींस है जो फूट डालो और शासन करो की रणनीति पर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का कार्य कर रहें हैं। वे चाहे दिग्विजय सिंह हो या कमलनाथ इनको मध्य प्रदेश की जनता अवश्य जवाब देगी।
तृणमूल राजनीतिक दल नहीं गुंडों का दल बनकर रह गया
बंगाल में हुई घटना को लेकर श्री विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस राजनीतिक दल नहीं रहा जिस तरह पूर्व में गुंडागर्दी एवं आतंक कम्युनिस्टों का था वही आतंक आज तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में प्रारंभ किया है जिसमें लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ही हत्या हो रही है इसलिए तृणमूल कांग्रेस एक राजनीतिक दल नहीं गुंडों का दल बनकर रह गया है।
शिवपुरी की घटना पर दिग्विजय और कमलनाथ के क्या मुंह सिल गए थे
सीधी की घटना को लेकर श्री शर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रभावी ढंग से तत्काल प्रभाव से प्रभावित कार्यवाही की बीजेपी अपराधी का धर्म समाज संगठन नहीं देखती। अपराध करने वाला सिर्फ अपराधी है, लेकिन कांग्रेस दोहरा चरित्र अपनाती है कांग्रेस झूठ बोलती है। सीधी की घटना को लेकर मैंने कमेटी बनाई है जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल सहित चार लोग हैं जो जल्दी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। आपको आश्चर्य होगा यह वीडियो जो जारी हुआ है यह कमलनाथ जी के शासनकाल में बनाया गया था जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। वीडियो कभी भी बना हो हमने उस पर प्रभाव से प्रभावी कार्यवाही की है। मैं पूछना चाहता हूं कि शिवपुरी में अल्पसंख्यक वर्ग के गुंडों ने दलित वर्ग जो कि केवट समाज से आता है कुकृत्य किया तब दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के क्या मुंह सिल गए थे? उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा क्या वो दलित नहीं था।
यह खबर भी पढ़ें
कांग्रेस के षड्यंत्र व झूठ से हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है
प्रदेश में आपके शासनकाल में सागर के अंदर एक दलित भाई को जिंदा जला दिया गया तब आपका मुंह सिल जाता है। आप केवल तुष्टिकरण एवं ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं ताकि किस तरह से वोट और प्रदेश के वातावरण को प्रभावित किया जा सके। चाहे आदिवासी वर्ग हो या दलित भारतीय जनता पार्टी ने सभी के लिए कार्य किया है। दलित एवं आदिवासी भाइयों ने आपकी 15 महीने की और 2003 के पहले की सरकार की दुरावस्था को देखा है। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को आगाह करना चाहता हूं कि कांग्रेस के इस षड्यंत्र व झूठ से हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है।