विदिशा में मुस्लिम समाज ने किया थाने का घेराव; सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
विदिशा में मुस्लिम समाज ने किया थाने का घेराव; सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

अविनाश नामदेव, VIDISHA. मध्यप्रदेश के सिरोंज में गुरुवार की दोपहर शहर का माहौल गरमा गया। इसका कारण मुस्लिम समाज के युवा बड़ी संख्या में थाने के सामने जमा हो गए, यह जमावड़ा एक फेसबुक पर आपत्ति जनक पोस्ट को लेकर हुआ था।





हमारे आराध्य को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है





विदिशा एफबी पर पोस्ट डालने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग के साथ मुस्लिम पक्ष ने जमकर नारेबाजी चालू कर दी। शिकायतकर्ता शेरू खान ने बताया है कि बुधवार की रात किसी बृजेश यादव नामक युवक ने हमारे आराध्य को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है। उक्त मामले की जानकारी रात में ही टीआई सिरोंज को दी गई थी पुलिस ने वो पोस्ट हटवा दी। आज हमारे द्वारा आरोपी पर एफआईआर करवाई गई है, लेकिन हमारी मांग है कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर पर बुलडोजर चले।





आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी





प्रदर्शन के दौरान आनन-फानन में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को एफआईआर दिखाकर पुलिस ने कहा कि आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मगर प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए वे आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और उसके घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे 1.30 बजे शुरू हुए इस प्रदर्शन और प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए लाठी चार्ज बल किया गया साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।





यह खबर भी पढ़ें





विदिशा में शिक्षक के साथ गांव के दबंगों ने की मारपीट, स्कूल में घुसकर बच्चों के सामने की पिटाई, सरकारी दस्तावेज भी फाड़े





व्यक्ति के खिलाफ FIR कर उसे गिरफ्तार कर लिया है





एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि सिरोंज में किसी व्यक्ति द्वारा एफबी पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी उस पोस्ट को हटवा दी गई है और उस व्यक्ति के खिलाफ FIR कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। थाने में थोड़ी सी गहमा गहमी की स्थिति बनी थी जिसे हमारे अधिकारियों ने नियंत्रण में कर लिया।



MP News एमपी न्यूज Vidisha Muslim community Muslims gherao the police station protest against objectionable post विदिशा मुस्लिम समाज मुस्लिमों ने किया थाने का घेराव आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ प्रदर्शन