अविनाश नामदेव, VIDISHA. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के ग्राम धानोदा के माध्यमिक शाला स्कूल से एक ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई है जिसने मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां 2 लोगों ने इस कदर उत्पात मचाया की शिक्षक से लेकर बच्चे तक डरे ओर सहमे हुए हैं। दरअसल भोपाल मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर विदिशा जिले के धानोदा स्कूल में एक शिक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हैंडपंप को लेकर यह पूरा झगड़ा शुरू हुआ।
हैंडपंप सुधरवाने की बात कही तो दबंगों ने की मारपीट
हैंडपंप ठीक करवाने में सहयोग की बात कहने पर गांव के ही दबंगों ने शिक्षक के साथ डंडों से मारपीट कर दी, दरअसल स्कूल में सरकारी हैंडपंप लगा है जो स्कूल के बच्चों के लिए है, लेकिन गांव के कुछ लोग पानी भरने के लिए उस हैंडपंप का उपयोग करते हैं और इस कारण आए दिन हैंडपंप खराब हो जाता है। जब स्कूल में पदस्थ शिक्षक ने गांव के दबंगों से हैंडपंप सुधरवाने की बात कही तो दबंगों ने शिक्षक के साथ ही मारपीट कर डाली।
दबंगों ने सरकारी जमीन पर भी किया हुआ है कब्जा
घटना की जानकारी मारपीट करने बाले के भाई को पता चली तो भाई स्कूल आया और अपने छोटे भाई को स्कूल से मारते हुए बाहर ले गया यह वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। बताया जाता है कि दबंगों ने स्कूल के आसपास की सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर रखा है। आए दिन शिक्षकों को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी देते रहते हैं और आज भी वैसा ही हुआ। दबंगों ने शिक्षक को धमकी दी और उनके खिलाफ थाने में झूठा केस भी कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें
मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी दे रहे हैं
उक्त मामले में शासकीय माध्यमिक शाला के प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि कुछ लोग स्कूल के पीछे निवास करते हैं जो परिसर से लगे हैंडपंप पर कब्जा करना करना चाहते हैं। इसी को लेकर आज उन्होंने मेरे साथ मारपीट की है, और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस पूरी घटना से स्कूल में पदस्थ शिक्षकों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।