संजय गुप्ता, INDORE. मप्र के बीजेपी चुनाव प्रभारी नियुक्त होने के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव इंदौर पहुंचे। उनका यह दौरा आधा शासकीय और आधा राजनीतिक था। रविवार सुबह से लेकर दोपहर तक उन्होंने जी-20 बैठक की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ जायजा लिया और आयोजन स्थल से लेकर छप्पन दुकान व अन्य जगहों पर गए। नंदानगर में बन रहे बीमा अस्पताल का दौरा किया और फिर बीजेपी दफ्तर गए। बीच में वह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घर खासकर लंच पर गए और यहां घर के अंदर दोनों के बीच करीब 40 मिनट चर्चा हुई। विजयवर्गीय ने विशेष दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया तो बेटे व विधायक आकाश ने पैर छुए। इसके पहले रात को विजयवर्गीय के साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा व अन्य नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की थी।
बीजेपी दफ्तर पहुंचे और संबोधित किया
भूपेंद्र यादव ने जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय पर भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों, नगर पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्ष और प्रकोष्ठों के संयोजकों को संबोधित किया। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उनके जैसे अनुभवी नेतृत्वकर्ता मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी बनकर आए हैं उनके मार्गदर्शन में 2023-24 ऐतिहासिक सरकार बनेगी। विजयवर्गीय ने कहा कि यादव जी के साथ मेरा संबंध बहुत पुराना है, उनके मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में हम अबकी बार 200 पार के नारे को सार्थक करेंगे। वहीं यादव ने कहा कि मालवा की धरती पर सिर्फ भोजन ही अच्छा नहीं मिलता स्वागत भी अच्छा किया जाता है। उन्होंने कहा कि संगठन और सभी जनप्रतिनिधि जी-20 समिट को सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
यादव के साथ यह भी थे बीजेपी दफ्तर में
इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, संभाग सह प्रभारी एवं नगर प्रभारी तेज बहादुर सिंह, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, युवा आयोग के अध्यक्ष निशांत खरे, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक मालिनी गौड़ पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीकृष्ण नेमा, बाबू सिंह रघुवंशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
यह खबर भी पढ़ें
जी-20 बैठक 19 जुलाई से होगी
19 से 21 जुलाई तक चलने वाली जी-20 की इस बैठक का विषय इस बार श्रम व रोजगार होगा। इसमें रोजगार से जुड़ी संभावनाओं को भी हाईलाइट किया जाएगा। इसमें खास तौर पर केंद्र सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के अधिकार पर मंथन होगा। बैठक में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि व मंत्री लेंगे भाग लेंगे। बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव नस तीन दिनी आयोजन में इंदौर सहित मध्य प्रदेश की ब्रांडिंग के निर्देश दिए। ।इसके बाद वे यहां से 10.15 बजे छप्पन दुकान पहुंचे और निरीक्षण किया। वहां से वे शेरेटन ग्राण्ड पैलेस पहुंचे और जी-20 की बैठक स्थल का निरीक्षण किया। यादव दोपहर 12 बजे आईआईएम पहुंचे और छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया।